जस्टिन टिम्बरलेक, मारिया कैरी, हालसी व अन्य हस्तियां ब्रिटनी स्पेयर्स के समर्थन में आगे आयीं

By भाषा | Updated: June 24, 2021 15:42 IST2021-06-24T15:42:30+5:302021-06-24T15:42:30+5:30

Justin Timberlake, Mariah Carey, Halsey and other celebrities come out in support of Britney Spears | जस्टिन टिम्बरलेक, मारिया कैरी, हालसी व अन्य हस्तियां ब्रिटनी स्पेयर्स के समर्थन में आगे आयीं

जस्टिन टिम्बरलेक, मारिया कैरी, हालसी व अन्य हस्तियां ब्रिटनी स्पेयर्स के समर्थन में आगे आयीं

लॉस एंजिलिस, 24 जून (एपी) ब्रिटनी स्पेयर्स द्वारा अपने ऊपर से अभिभावकत्व समाप्त करने की एक अमेरिकी अदालत से दरख्वास्त करने के बाद उनके समर्थन में जस्टिन टिम्बरलेक, मारिया कैरी, हालसी और कई अन्य हस्तियां आगे आयी हैं।

बुधवार को स्पीयर्स ने एक न्यायाधीश से अदालत अभिभावकत्व यानी संरक्षणवादी व्यवस्था समाप्त करने का अनुरोध किया जिसके तहत वह 2008 से हैं। इस व्यवस्था के तहत उनके जीवन एवं पैसे पर नियंत्रण रखा जा रहा है। दूरसंचार उपकरण के माध्यम से एक बयान में स्पीयर्स (39) ने अभिभावकत्व को अपमानजनक करार दिया और कहा कि उसने उनका फायदा से अधिक नुकसान किया है।

अतीत में स्पीयर्स के साथ प्रेम संबंधों में रहे टिम्बरलेक ने ट्वीट किया कि वह अभिभावकत्व समाप्त करने के संघर्ष में स्पीयर्स का पूरा समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने जो देखा, हम सभी इस वक्त ब्रिटनी का समर्थन करेंगे। हमारा अतीत जैसा भी हो, अच्छा या बुरा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह कितने समय पहले था..., उनके साथ जो हो रहा है, सही नहीं है।’’

कैरी ने ट्वीट किया, ‘‘ हम ब्रिटनी का समर्थन करते हैं । मजबूत रहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Justin Timberlake, Mariah Carey, Halsey and other celebrities come out in support of Britney Spears

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे