जापान का परमाणु संयंत्र एक दशक बाद फिर से शुरू किया जा रहा

By भाषा | Updated: June 24, 2021 12:28 IST2021-06-24T12:28:31+5:302021-06-24T12:28:31+5:30

Japan's nuclear plant being restarted after a decade | जापान का परमाणु संयंत्र एक दशक बाद फिर से शुरू किया जा रहा

जापान का परमाणु संयंत्र एक दशक बाद फिर से शुरू किया जा रहा

तोक्यो, 23 जून (एपी) मध्य जापान में 40 वर्ष से अधिक पुराने परमाणु संयंत्र का एक दशक बाद फिर से संचालन किया जाएगा जब जापान कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

मार्च 2011 के फुकुशिमा परमाणु हादसे के कारण बंद कर दिए गए इस संयंत्र में पहले एक घातक दुर्घटना हो चुकी है।

कनसाई इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन ने कहा कि फुकुई प्रांत में मिहामा नंबर तीन परमाणु संयंत्र में मजदूरों द्वारा के भीतर से नियंत्रण छड़ (कंट्रोल रॉड) हटाने के बाद बुधवार से काम शुरू हो गया।

रिएक्टर का संचालन 1976 में शुरू हुआ था और यह जापान का सबसे पुराना संयंत्र है। यह कंसाई इलेक्ट्रिक द्वारा संचालित तीन रिएक्टरों में से एक है जिन्हें उनके शुरुआती 40 साल की सक्रियता से आगे काम करने के लिए विस्तार दिया गया है और यह तीनों में से पहला है जिसे फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में दुर्घटना के बाद फिर से संचालन शुरू करने की इजाजत दी गई है। इस हादसे के बाद जापान के सभी रिएक्टरों में सख्त मानक तय कर दिए गए थे और सुरक्षा जांच व्यापक पैमाने पर होने लगी थी।

फुकुई और आसपास के इलाकों के कुछ निवासियों ने मिहामा नंबर तीन रिएक्टर के पुराने पड़ने की चिंताओं को लेकर ओसाका जिला न्यायालय में निषेधाज्ञा के लिए सोमवार को एक अनुरोध दायर किया।

इस रिएक्टर में 2004 में एक हादसा हुआ था जिसमें इसकी टर्बाइन इमारत में एक फटे हुए पाइप से गरम पानी और भाप के रिसाव के चलते पांच मजदूरों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे।

कनसाई इलेक्ट्रिक अन्य दो पुराने हो चुके रिएक्टरों - ताकाहामा नंबर 1 और नंबर दो को भी फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan's nuclear plant being restarted after a decade

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे