कारोबारी गोस्न को भगाने के मामले में अमेरिकी पिता, पुत्र को जापान की अदालत ने सुनाई सजा

By भाषा | Updated: July 19, 2021 16:31 IST2021-07-19T16:31:55+5:302021-07-19T16:31:55+5:30

Japanese court sentenced American father, son to run away from businessman Gosn | कारोबारी गोस्न को भगाने के मामले में अमेरिकी पिता, पुत्र को जापान की अदालत ने सुनाई सजा

कारोबारी गोस्न को भगाने के मामले में अमेरिकी पिता, पुत्र को जापान की अदालत ने सुनाई सजा

तोक्यो, 19 जुलाई (एपी) जापान की एक अदालत ने ‘निसान’ कम्पनी के पूर्व अध्यक्ष कार्लोस गोस्न को भगाने में मदद करने के मामले में एक अमेरिकी को दो साल और उसके बेटे को एक साल आठ माह की कैद की सजा सुनाई है।

अदालत ने माइकल टेलर को दो साल और उनके बेटे पीटर को एक साल आठ महीने की सोमवार को सजा सुनाई। दोनों पर दिसम्बर 2019 में गोस्न को एक बक्से में बंद कर एक निजी विमान के जरिए तुर्की होते हुए लेबनान पहुंचाने में मदद करने का आरोप लगाया गयाथा। लेबनान की जापान के साथ कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है।

प्रमुख न्यायाधीश हिदो निरेई ने फैसला सुनाते समय कहा कि उन्होंने कानून का गंभीर उल्लंघन किया है, क्योंकि गोस्न के खिलाफ मुकदमा चलाने की अब कोई संभावना ही बाकी नहीं रह गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इससे एक गंभीर अपराध का प्रतिवादी गोस्न विदेश भाग पाया।’’

बचाव पक्ष ने तर्क दिया है कि दोनों का इस्तेमाल गोस्न ने थोड़े से काम के लिए ही किया। प्रमुख न्यायाधीश ने कहा कि वे स्पष्ट रूप से इस मामले में शामिल थे, भले ही फैसले कोई भी कर रहा हो।

गोस्न को नवम्बर 2018 में जापान में अपनी आय को कम बताने और निजी लाभ के लिए ‘निसान मोटर कम्पनी’ के पैसे का इस्तेमाल कर विश्वासघात करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गोस्न ने खुद को निर्दोष बताया है और दावा किया है कि जापान में निष्पक्ष सुनवाई नहीं होने की आशंका से उन्होंने देश छोड़ा।

माइकल और पीटर टेलर को मई 2020 में मैसाचुसेट्स में गिरफ्तार किया गया था और मार्च में जापान को प्रत्यर्पित किया गया था। सुनवाई के दौरान उन्होंने गोस्न द्वारा उन्हें जापान की आपराधिक न्याय प्रणाली के बारे में भ्रमित करने की बात कही और माफी भी मांगी। माइकल ने इस काम के लिए उन्हें पैसे मिलने की बात से भी इनकार कर दिया।

इस पर, न्यायाधीश ने कहा कि अदालत ने पाया है कि इस काम को अंजाम देने का मकसद पैसे कमाना ही था। दोनों दो सप्ताह के अंदर फैसले के खिलाफ याचिका दायर कर सकते हैं।

जापान में एक अपराधी की मदद करने पर अधिकतम सजा तीन साल की जेल है। अभियोजकों ने माइकल टेलर को दो साल और 10 महीने की तथा उनके बेटे को दो साल छह महीने की सजा देने की मांग की थी।

इस मामले में एक और व्यक्ति जॉर्ज-एंटोइन ज़ायेकी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japanese court sentenced American father, son to run away from businessman Gosn

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे