भारत को ऑक्सीजन सांद्रक, वेंटीलेटर मुहैया कराएगा जापान

By भाषा | Updated: April 30, 2021 16:25 IST2021-04-30T16:25:30+5:302021-04-30T16:25:30+5:30

Japan will provide oxygen concentrator, ventilator to India | भारत को ऑक्सीजन सांद्रक, वेंटीलेटर मुहैया कराएगा जापान

भारत को ऑक्सीजन सांद्रक, वेंटीलेटर मुहैया कराएगा जापान

तोक्यो, 30 अप्रैल जापान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह भारत को 300 ऑक्सीजन सांद्रक और इतने ही वेंटीलेटर उपलब्ध कराएगा। साथ ही उसने कहा कि वह कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के रोकने के प्रयासों में अपने ‘‘ मित्र और साझेदार’’ के साथ खड़ा है।

जापान के विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि भारत सरकार के अनुरोध पर जापान ने ‘‘भारत में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि से निपटने के लिए वहां 300 ऑक्सीजन सांद्रक और 300 वेंटीलेटर भेजने का फैसला किया है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘जापान इस अतिरिक्त आपात सहायता के जरिए कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने मित्र और साझेदार भारत के साथ खड़ा है। जापान कोविड-19 स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तेजी से और सहायता मुहैया कराता रहेगा।’’

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के तहत पिछले कुछ दिनों में प्रति दिन तीन लाख से अधिक नए मामले आ रहे हैं और अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन तथा बिस्तरों की कमी हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan will provide oxygen concentrator, ventilator to India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे