जापान पुलिस ने ओसाका में इमारत में आग लगने के मामले में संदिग्ध के घर की तलाशी ली

By भाषा | Updated: December 18, 2021 15:33 IST2021-12-18T15:33:56+5:302021-12-18T15:33:56+5:30

Japan police search the house of suspect in connection with building fire in Osaka | जापान पुलिस ने ओसाका में इमारत में आग लगने के मामले में संदिग्ध के घर की तलाशी ली

जापान पुलिस ने ओसाका में इमारत में आग लगने के मामले में संदिग्ध के घर की तलाशी ली

ओसाका, 18 दिसंबर (एपी) जापान की पुलिस ने ओसाका शहर में आठ मंजिला इमारत का एक फ्लोर पूरी तरह से जल कर खाक हो जाने के मामले में एक व्यक्ति के घर की तलाशी ली।

आग लगने से इमारत में स्थित एक क्लिनिक पूरी तरह से तबाह हो गया और तलाशी यहीं के एक मरीजे के घर की ली जा रही है।

ओसाका पुलिस के एक जांचकर्ता ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इस व्यक्ति पर संदेह है। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के घर में इमारत में आगजनी के आधा घंटे पहले आग लगी ,जहां से एक मरीज का पंजीकरण कार्ड मिला।

माना जा रहा है कि घटना में बचे तीन लोगों में से एक व्यक्ति वह भी है। तीनों की हालत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

जापानी मीडिया को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति क्लिनिक पहुंचा,उसके हाथ में कागज का थैला था,उसने थैला जमीन पर एक हीटर के निकट रखा और उसमें लात मार दी। इससे एक द्रव फैल गया,उसने आग पकड़ की और पूरे फ्लोर में आग लग गई और धुआं फैल गया।

गौरतलब है कि जापान के ओसाका में आठ मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक मानसिक क्लिनिक से शुक्रवार को फैली आग में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan police search the house of suspect in connection with building fire in Osaka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे