जापान: स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों पर चाकू से हमला, एक बच्ची की मौत, हमलावर ने खुद को मारा

By विनीत कुमार | Published: May 28, 2019 08:35 AM2019-05-28T08:35:06+5:302019-05-28T08:36:25+5:30

रिपोर्ट्स के अनुसार हमलावर शख्स ने एक बस स्टॉप के पास लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। यह बस स्टॉप स्थानीय ट्रेन स्टेशन के करीब है।

Japan knife attack in Kawasaki stabbing suspected attacker confirmed dead | जापान: स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों पर चाकू से हमला, एक बच्ची की मौत, हमलावर ने खुद को मारा

जापान में स्कूली बच्चों पर चाकू से हमला (फोटो- एएफपी)

Highlightsजापान के कावासाकी में स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों पर हमलाइस घटना में एक बच्ची की मौत की खबर, संदिग्ध हमलावर ने भी खुद को माराहमलावर ने खुद को गर्दन पर मारा चाकू, इसके बाद उसकी मौत हो गई

जापान के कावासाकी में मंगलवार को स्कूल बस का इंतजार कर रहे कुछ बच्चों पर एक शख्स के चाकू से हमले में एक बच्ची की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में कम से कम 16 लोगों के घायल होने की खबर है और दो लोगों की मौत हुई है। सीएनएन के अनुसार घायलों में कम से कम 8 बच्चे हैं। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि मरने वालों में एक बच्ची शामिल है। 

बीबीसी के अनुसार हमलावर ने बच्चों पर हमला करने के बाद अपने गर्दन पर भी वार किया जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। हालांकि, बाद में उसकी मौत हो गई। इस हमले के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। कावासाकी दरअसल टोक्यो से करीब 21 किलोमीटर दूर है।

वहीं, न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार कावासाकी फायर डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7.44 बजे इमरजेंसी कॉल आई और बताया गया कि बच्चों के एक ग्रुप पर चाकू से हमला हुआ है। जापान के सरकारी टीवी चैनल एनएचके को एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'मैंने एक शख्स को एक बस के पास खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिरा हुआ देख। वहीं, कुछ दूरी पर कई बच्चे भी जमीन पर पड़े हुए थे। यह देखना काफी भयावह था।'

रिपोर्ट्स के अनुसार हमलावर शख्स ने एक बस स्टॉप के पास लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। यह बस स्टॉप स्थानीय ट्रेन स्टेशन के करीब है।

बता दें कि जापान दुनिया के सबसे कम हिंसक अपराध वाले देशों में शामिल है। हालांकि, हाल के वर्षों में ऐसी घटनाए बढ़ी हैं। इससे पहले 2016 में भी ऐसे ही एक केयर सेंटर में 19 लोगों पर यहीं के एक पूर्व कर्मचारी ने चाकू से हमला कर दिया था। साल 2008 में भी टोक्यों में एक शख्स ने भीड़भाड़ वाली गली में ट्रक घुसा दिया था जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी। इस शख्स ने ट्रक से उतरने के बाद भी लोगों पर चाकू से हमला किया था।

Web Title: Japan knife attack in Kawasaki stabbing suspected attacker confirmed dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :japanजापान