अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ा रहा है जापान

By भाषा | Updated: November 12, 2021 16:26 IST2021-11-12T16:26:20+5:302021-11-12T16:26:20+5:30

Japan is increasing the number of beds in hospitals | अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ा रहा है जापान

अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ा रहा है जापान

तोक्यो, 12 नवंबर (एपी) जापान में कोरोना वायरस के मामले भविष्य में बढ़ने की आशंका के बीच सरकार ने अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने समेत योजनाएं बनाई हैं ताकि पिछले साल गर्मियों जैसे हालात नहीं बनें।

जापान में एक अच्छी स्वास्थ्य बीमा प्रणाली है और अस्पतालों में प्रति व्यक्ति बिस्तरों की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है। यहां कोविड-19 रोगियों को केवल 20 प्रतिशत बिस्तरों पर भर्ती कराया गया है जिनमें अधिकतर सरकारी और बड़े निजी अस्पतालों में हैं।

सरकार ने और अधिक अस्पतालों को ऐसे रोगियों के उपचार के लिहाज से तैयार करने के लिए सब्सिडी दी है, लेकिन रफ्तार धीमी है।

जापान सरकार के मंत्रिमंडल की शुक्रवार को हुई अहम बैठक में कोरोना वायरस रोधी उपायों की नयी रूपरेखा तैयार की गयी। इसमें कहा गया है कि सरकार नवंबर के अंत तक अस्पतालों में कोविड-19 उपचार के लिए और अधिक बिस्तरों का आवंटन कराएगी ताकि गर्मी में आई कोरोना की पिछली लहर की तरह हालात बिगड़े तो अधिक संख्या में मरीजों को भर्ती कराया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan is increasing the number of beds in hospitals

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे