जयशंकर ने ईरान के राष्ट्रपति रईसी से भेंट की, द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

By भाषा | Updated: August 6, 2021 16:36 IST2021-08-06T16:36:58+5:302021-08-06T16:36:58+5:30

Jaishankar meets Iranian President Raisi, discusses bilateral and regional issues | जयशंकर ने ईरान के राष्ट्रपति रईसी से भेंट की, द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

जयशंकर ने ईरान के राष्ट्रपति रईसी से भेंट की, द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

तेहरान, छह अगस्त विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी से शुक्रवार को भेंट की और द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। यह एक महीने में दोनों नेताओं की यह दूसरी बैठक है।

एक दिन पहले ही रईसी ने देश के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली।

इससे पहले जयशंकर ने रूस जाने के क्रम में ईरान की राजधानी में रूककर रईसी से सात जुलाई को मुलाकात की थी।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी के पद संभालने के बाद उनसे आत्मीय भेंट की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से व्यक्तिगत रूप से दी गई शुभकामनाओं से उन्हें अवगत कराया।

जयशंकर रईसी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए थे। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली खामनेई के करीबी एवं न्यायपालिका के पूर्व प्रमुख इब्राहीम रईसी ने बृहस्पतिवार को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

जून में राष्ट्रपति चुनाव में कट्टरपंथी रईसी ने शानदार जीत दर्ज की थी।

जयशंकर ने कहा, ‘‘हमारे बीच के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता जाहिर थी। हमारे क्षेत्रीय हितों में समान दिलचस्पी भी स्पष्ट नजर आ रही थी।’’ विदेश मंत्री ने कहा कि वह रईसी की टीम के साथ काम करने को उत्सुक हैं।

रईसी से जयशंकर की मुलाकात अफगानिस्तान में बदतर होते हालात के मद्देनजर और भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि रूस के साथ-साथ ईरान भी अफगान शांति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar meets Iranian President Raisi, discusses bilateral and regional issues

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे