इजराइली सैनिकों ने संदिग्ध फलस्तीनी हमलावर को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: August 10, 2021 16:23 IST2021-08-10T16:23:24+5:302021-08-10T16:23:24+5:30

Israeli soldiers arrest suspected Palestinian attacker | इजराइली सैनिकों ने संदिग्ध फलस्तीनी हमलावर को गिरफ्तार किया

इजराइली सैनिकों ने संदिग्ध फलस्तीनी हमलावर को गिरफ्तार किया

यरुशलम, 10 अगस्त (एपी) इजराइली सेना ने कहा कि सोमवार को वेस्ट बैंक में एक फलस्तीनी महिला ने सैनिकों पर चाकू से हमला किया जिसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गई।

सेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उत्तरी वेस्ट बैंक शहर नब्लस के पास महिला को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हे महिला की वर्तमान स्थिति की जानकारी नहीं है। इस घटना में कोई इजराइली सैनिक घायल नहीं हुआ है।

फलस्तीन के लोगों ने हाल के वर्षों में इजराइली सैनिकों और नागरिकों पर कई हमले किए हैं। ज्यादातर हमले कब्जे वाले वेस्ट बैंक में किये गये है।

फलस्तीनी और इजराइली मानवाधिकार समूहों का कहना है कि सैनिक अक्सर अत्यधिक बल का प्रयोग करते हैं।

इजराइल ने 1967 के युद्ध में वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था और दर्जनों बस्तियों की स्थापना कर ली थी जहां लगभग 5,00,000 लोग रहते हैं। फलस्तीनी चाहते हैं कि वेस्ट बैंक भविष्य में उनके देश का मुख्य हिस्सा बने।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israeli soldiers arrest suspected Palestinian attacker

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे