इजराइली सुरक्षाबलों ने वेस्ट बैंक में फलस्तीनी शख्स को गोली मारी
By भाषा | Updated: December 13, 2021 16:33 IST2021-12-13T16:33:53+5:302021-12-13T16:33:53+5:30

इजराइली सुरक्षाबलों ने वेस्ट बैंक में फलस्तीनी शख्स को गोली मारी
रामल्ला (वेस्ट बैंक), 13 दिसंबर (एपी) इजराइली सुरक्षाबलों ने वेस्ट बैंक के नबलूस शहर में सोमवार को हुई झड़पों के दौरान एक फलस्तीनी शख्स को गोली मार दी।
फलस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘वफा’ ने चिकित्सकों के हवाले से बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान 31 वर्षीय जमील कय्याल के रूप में की गयी है। उसे सिर में गोली मारी गयी थी।
इजराइली मीडिया ने बताया कि सेना के जवानों की सहायता से अर्द्धसैन्य सीमा पुलिस एक वांछित फलस्तीनी को गिरफ्तार करने के लिए नबलूस में घुसी और उस समय झड़प शुरू हो गयी जब फलस्तीनियों के एक समूह ने सुरक्षाबलों की ओर विस्फोटक फेंके। इजराइली सुरक्षाबलों में कोई हताहत नहीं हुआ है।
ऑनलाइन मंचों पर प्रसारित हो रही वीडियो में कय्याल खून में लथपथ जमीन पर पड़ा दिख रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।