कोरोना वायरस: मुश्किल में इजरायल, पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू ने PM मोदी से मांगी ये मदद

By भाषा | Updated: March 14, 2020 11:46 IST2020-03-14T11:37:43+5:302020-03-14T11:46:18+5:30

भारत ने कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के मद्देनजर अपनी घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन सामानों के निर्यात पर रोक लगा दी थी जिसके बाद इजरायल ने यह अनुरोध किया। इससे पहले बुधवार को नेतन्याहू ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोदी और अन्य नेताओं से हुई बातचीत का जिक्र किया था।

israel PM benjamin Netanyahu requested PM narendra Modi to allow masks, medicines to be sent to Israel | कोरोना वायरस: मुश्किल में इजरायल, पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू ने PM मोदी से मांगी ये मदद

कोरोना वायरस के चलते इजरायल में 35,000 लोगों को अलग रखा गया है।

Highlightsइजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने PM नरेन्द्र मोदी से अपील की है नेतन्याहू ने मास्क और दवाओं का कच्चा माल इजरायल को भेजने की अनुमति देने का अनुरोध किया है

यरूशलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने भारत के अपने समकक्ष नरेन्द्र मोदी से इस सप्ताह फोन पर हुई बातचीत के दौरान मास्क और दवाओं का कच्चा माल इजरायल को भेजने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है।

इजरायल के 'चैनल 13' ने शुक्रवार को खबर दी कि भारत ने कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के मद्देनजर अपनी घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन सामानों के निर्यात पर रोक लगा दी थी जिसके बाद इजरायल ने यह अनुरोध किया। इससे पहले बुधवार को नेतन्याहू ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोदी और अन्य नेताओं से हुई बातचीत का जिक्र किया था।

उन्होंने कोविड-19 से हुए नुकसान को लेकर आवश्यक सामग्रियों की "आपूर्ति" को बरकरार रखने और उसे स्थिर करने के इजरायल के प्रयासों के बारे में बताया था। नेतन्याहू ने बुधवार शाम पत्रकारों से कहा था, ''मैंने अपने मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी बात की है। आपूर्ति के लिए हमारी निर्भरता विभिन्न देशों पर है। हम हर वक्त इसपर नजर रखे हुए हैं।''

हालांकि नेतन्याहू ने संवाददाता सम्मेलन में यह नहीं बताया था कि मोदी से उनकी किस विषय पर बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते इजरायल में 35,000 लोगों को अलग रखा गया है। इनमें लगभग 1,000 डॉक्टर और 600 नर्सें भी शामिल हैं। तीन इजरायली वायरस से गंभीर रूप से बीमार हैं और लगभग 150 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इजराइल में अब तक इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है। 

English summary :
Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu has requested to Indian prime minister Narendra Modi to allow him to send raw material of masks and drugs to Israel during a phone conversation this week.


Web Title: israel PM benjamin Netanyahu requested PM narendra Modi to allow masks, medicines to be sent to Israel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे