Israel-Palestine conflict: आपातकाल की घोषणा, 5000 रॉकेट दागे, 22 लोगों की मौत, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 7, 2023 16:54 IST2023-10-07T16:33:08+5:302023-10-07T16:54:03+5:30

Israel-Palestine conflict: रोपीय नेता हमास के हमले की निंदा की। इजराइल के साथ एकजुटता की आवाज उठा रहे हैं।

Israel-Palestine conflict Israeli rescue service confirms at least 22 people killed in Hamas attack launches military campaign fires 5000 rockets National Security Minister Declares State of National Emergency watch video | Israel-Palestine conflict: आपातकाल की घोषणा, 5000 रॉकेट दागे, 22 लोगों की मौत, देखें वीडियो

Israel-Palestine conflict: आपातकाल की घोषणा, 5000 रॉकेट दागे, 22 लोगों की मौत, देखें वीडियो

Highlightsसशस्त्र समूह ने इजराइल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है। ‘‘ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म’’ शुरू करते हुए शनिवार तड़के इजराइल में 5,000 रॉकेट दागे गए।इजराइल ने गाजा पट्टी से घुसपैठ की भी सूचना दी है

Israel-Palestine conflict: हमास और इजराइल के बीच युद्ध छिड़ गया है। इज़राइल की बचाव सेवा ने कहा कि हमास के हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए। इस बीच, यूरोपीय नेता हमास के हमले की निंदा की। इजराइल के साथ एकजुटता की आवाज उठा रहे हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने शनिवार को राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति घोषित की। इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने शनिवार को कहा कि हमास के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। 500 से अधिक लोगों को घायल कर दिया और कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया।

पिछले कुछ वर्षों में इजराइली क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ‘‘हम युद्ध में हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुश्मन को हमले की भारी कीमत चुकानी होगी।’’ विशाल रॉकेट बैराज लॉन्च किया है।

हमास की सैन्य शाखा के एक नेता का कहना है कि सशस्त्र समूह ने इजराइल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है। एक सार्वजनिक बयान में, मोहम्मद डीफ ने कहा कि ‘‘ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म’’ शुरू करते हुए शनिवार तड़के इजराइल में 5,000 रॉकेट दागे गए।

इजराइल ने गाजा पट्टी से घुसपैठ की भी सूचना दी है। हमास के सैन्य नेता ने सभी फलस्तीनियों से इजराइल का ‘‘मुकाबला’’ करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘हमने यह कहने का निर्णय लिया है कि अब बहुत हो गया।’’ मोहम्मद डीफ का यह संदेश एक रिकॉर्डिंग के रूप में सामने आया है, क्योंकि वह सार्वजनिक रूप से कभी सामने नहीं आता है।

हमास के हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री ने जनता से कहा-हम युद्ध में हैं

हमास के अभूतपूर्व रॉकेट हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को देश की जनता से कहा कि ‘‘हम युद्ध में हैं।’’ हमास की तरफ से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इजराइल में चरमपंथियों की घुसपैठ के बाद नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह बात कही।

उन्होंने दावा किया कि हमास ‘‘ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा।’’ नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हम युद्ध में हैं। अभियान नहीं, बल्कि युद्ध छिड़ गया है।’’ प्रधानमंत्री ने सेना को हमास के चरमपंथियों के घुसपैठ वाले शहरों को खाली करने का भी आदेश दिया, जहां चरमपंथियों और इजराइली सैनिकों के बीच गोलीबारी जारी है।

इजराइली सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में फलस्तीनी चरमपंथियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में घुसपैठ की है और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों में रहने का सुझाव दिया गया है। फलस्तीनी चरमपंथियों ने शनिवार तड़के गाजा पट्टी से इजराइल पर हजारों रॉकेट दागे और अपने दर्जनों लड़ाकों की इजराइल की सीमा में घुसपैठ करा दी।

Web Title: Israel-Palestine conflict Israeli rescue service confirms at least 22 people killed in Hamas attack launches military campaign fires 5000 rockets National Security Minister Declares State of National Emergency watch video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे