इजराइल ने गाजा पट्टी की 'पूर्ण घेराबंदी' का दिया आदेश, बिजली, पानी, भोजन सभी जरूरी सप्लाई बंद
By आकाश चौरसिया | Updated: October 9, 2023 17:41 IST2023-10-09T17:27:32+5:302023-10-09T17:41:36+5:30
रक्षा मंत्री योल गैलेंट ने गाजा पट्टी को पूरी तरह से घेराबंदी करने का आदेश दिया है। अब इससे लगभग 19 करोड़ प्रभावित हो सकते हैं।

फाइल फोटो
जेरुसलम: इजरायल के रक्षा मंत्री योल गैलेंट ने गाजा पट्टी को पूरी तरह से घेराबंदी करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सेना ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर हवाई हमले भी करने शुरू कर दिए हैं।
योव गैलेंट ने वीडियो संदेश में कहा, "गाजा पट्टी में रह रहे 19 करोड़ लोगों को न ही बिजली, न पानी और न ही भोजन इजरायल के रास्ते पहुंच पाएगा"। बताते चले कि इजरायल के रास्ते ही गाजा पट्टी के लोगों को बिजली, पानी और भोजन मिलता है।
शनिवार हमास के हमले में दक्षिणी इजरायल को काफी नुकसान पहुंचा है। साथ ही अचानक हुए इस हमले में 700 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। इसके बाद इजरायली पीएम ने जंग का ऐलान कर दिया था, फिर इजरायली सुरक्षा बलों ने गाजा पट्टी पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया है। इसकी जद में गाजा में रह रहे समुदायों और कस्बों में लोगों पर गोलीबारी हुई है।
योव गैलेंट ने कहा, "हम जानवरों से लड़ रहे हैं और उन्हीं के अनुसार हमें अभिनय करना हैं।"
हमास के हमले पर जवाबी कार्रवाई कर गाजा पट्टी पर इजरायली सेना ने एयर स्ट्राइक कर दिया है, जिसमें 493 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
हाल ही में हमास ने एक संगीत समारोह में हमला को 250 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इस बात की पुष्टि शवों को बरामद करने में मदद करने वाले एक संगठन के ने की है। इस हमले का शिकार इजरायली बच्चे और कई विदेशी हुए हैं।