इजरायल: हमास के रॉकेट हमले में केरल की महिला बुरी तरह घायल, परिजनों को है जल्द घर वापसी का इंतजार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 9, 2023 15:03 IST2023-10-09T14:56:32+5:302023-10-09T15:03:42+5:30

इजरायल में हमास के द्वारा रॉकेट से किए अटैक में एक भारतीय महिला को गंभीर चोट आ गई है। घटना के बाद महिला की दो बार सर्जरी भी की जा चुकी है।

Israel Kerala woman badly injured in Hamas rocket attack, family members are waiting to return home soon | इजरायल: हमास के रॉकेट हमले में केरल की महिला बुरी तरह घायल, परिजनों को है जल्द घर वापसी का इंतजार

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsकेरला की 41 साल की महिला हमास हमले में गंभीर रूप से घायलअब तक हो चुकी है दो बार सर्जरी- परिजनहमले के बाद इजरायली पीएम ने जंग का ऐलान कर दिया है

केरला: इजरायल में शनिवार को हुए हमास के हमले में एक भारतीय महिला को गंभीर चोटे पहुंची हैं। इजराय मीडिया के अनुसार, महिला भारत के केरल से ताल्लुक रखती है और वह इजरायल में काम के सिलसिले में रह रही है। 

महिला के परिजन ने कहा है कि शीजा आनंद 41 साल की है और वो इजरायल में देखभाल का काम करती है। उनकी हमास द्वारा किए गए रॉकेट हमले में चोटिल हो गई हैं। हमले के बाद आनंद ने खुद अपने परिवार को जानकारी देते हुए कहा कि वो सकुशल हैं और घबराने की बात नहीं। लेकिन, एक बात जो संशय पैदा करती है वो यह है कि जब शीजा उसी दोपहर अपने परिजन से बात कर रही थी, तभी कॉल कट गई और इसपर उनके घरवाले आश्चर्य में पड़ गए। 

लेकिन दूसरे दिन इजरायल में रह रहे एक और भारतीय नागरिक ने शीजा के घरवालों को बताया कि वो घायल हैं और अब उनकी सर्जरी चल रही है। इसके बाद फिर एक बार शीजा की तरफ से परिवार वालों को कॉल आता है कि वो दूसरी सर्जरी के लिए एक से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट की जा रही हैं। इस घटना पर उनके परिवार वाले परेशान हैं और आनंद के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। 

परिजन की मानें तो शीजा आनंद पिछले सात साल से इजरायल में काम कर रही हैं, जबकि आनंद के पति और दो बच्चों भारत में रहते हैं।

बता दें कि हमास ने इजरायल पर अचानक से रॉकेट से हमला कर दिया था। हमास के टारगेट में मुख्य रूप से इजरायल का दक्षिणी हिस्सा और सेंट्रल हिस्सा केंद्र बिंदु के रूप में थे। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, सबसे पहले 700 लोगों को हमास ने अपना शिकार बनाया। इस हमले में हमास ने इजरायल के दर्जनों सैनिक और पुलिस कर्मियों को मार दिया।

घटना पर इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमास को इस हमले के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। साथ ही इजरायल ने ऑपरेशन स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन के तहत गाजा पट्टी में रह रहे हमास के आतंकवादियों को खोजने और उन्हें जड़ से खत्म करने का प्लान तैयार किया है। इसके साथ ही इजरायल ने युद्ध की घोषणा भी कर दी है। 

पीएम के आए बयान से पहले ही इजरायल एयरफोर्स ने गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक भी शुरू कर दी, जिसमें सभी फाइटर जेट शामिल हैं।

Web Title: Israel Kerala woman badly injured in Hamas rocket attack, family members are waiting to return home soon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे