इजराइल ने जेल तोड़ भागे छह फलस्तीनी कैदियों की तलाश शुरू की

By भाषा | Updated: September 6, 2021 22:39 IST2021-09-06T22:39:49+5:302021-09-06T22:39:49+5:30

Israel begins search for six Palestinian prisoners who escaped from prison | इजराइल ने जेल तोड़ भागे छह फलस्तीनी कैदियों की तलाश शुरू की

इजराइल ने जेल तोड़ भागे छह फलस्तीनी कैदियों की तलाश शुरू की

तेल अवीव, छह सितंबर (एपी) इजराइल ने अति सुरक्षित जेल तोड़कर भागे छह फलस्तीनी कैदियों को दोबारा पकड़ने के लिए सोमवार को देश के उत्तरी हिस्से और कब्जे वाले पश्चिमी तट पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान की शुरुआत की।

जेल से कैदियों की भागने की घटना यहूदी नववर्ष से पहले सुरक्षा व्यस्था में शर्मनाक सेंध को प्रतिबिंबित करती है जब इजराइली देश के उत्तरी हिस्से में गैलीली समुद्र तट पर छुट्टियां मनाने जाते हैं।

माना जा रहा है कि कैदी छिप गए हैं और ऐसा कोई संकेत नहीं है कि इजराइली अधिकारी उन्हें तत्काल खतरे के रूप में देखते हैं।

फलीस्तीनी प्राधिकरण ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन राष्ट्रपति महमूद अब्बास की फतह पार्टी ने जेल से भागने की घटना की प्रशंसा की है।

इजराइली अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सड़कों पर अवरोधक लगाए हैं और इलाके में गश्त की जा रही है। इजराइली रेडियो ने बताया कि जेल तोड़ने की और घटनाओं को रोकने के लिए 400 कैदियों को दूसरे स्थान पर भेजा गया है। रेडियो ने बताया कि कैदी गीलबोआ जेल से सुरंग बनाकर भागे। यह जेल पश्चिमी तट के उत्तर में स्थित है और अति सुरक्षित माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel begins search for six Palestinian prisoners who escaped from prison

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे