मारा गया बगदादीः आखिरी बार 6 महीने पहले आया था नजर, वीडियो में आतंकियों से कर रहा था ये बातें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 27, 2019 12:10 IST2019-10-27T12:07:18+5:302019-10-27T12:10:26+5:30
बगदादी को आखिरी बार 6 महीने पहले एक वीडियो में देखा गया था। वीडियो में वह सीरिया के बागूज में अपने आतंकी संगठन के हार की बात करता नजर आ रहा था।

मारा गया बगदादीः आखिरी बार 6 महीने पहले आया था नजर, वीडियो में आतंकियों से कर रहा था ये बातें
सीरिया में अमेरिकी सेना द्वारा किए गए हमले में इस्लामिक स्टेट का शीर्ष आतंकवादी अबू बकर अल-बगदादी संभवत: मारा गया है। एक अमेरिकी अधिकारी ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। अमेरिकी अधिकारी ने शनिवार को देर रात बताया कि सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी को निशाना बनाया गया। बगदादी को आखिरी बार 6 महीने पहले एक वीडियो में देखा गया था। वीडियो में वह सीरिया के बागूज में अपने आतंकी संगठन के हार की बात करता नजर आ रहा था। पिछले पांच साल में यह पहली बार था जब बगदादी का कोई ऐसा वीडियो सामने आया था।
बगदादी इस वीडियो में केवल 40 सेकेंड बात करता नजर आ रहा है। इस वीडियो में बगदादी कहता है, 'सच कहा जाए तो इस्लाम और इसके लोगों की क्रॉस और उसके लोगों से लड़ाई लंबी है।' वह कहता है, 'बागूज की लड़ाई खत्म हो चुकी है। इसने लेकिन ईसाइयों के मुस्लिम समाज के प्रति बेरहमी, क्रूरता को दिखाया है।'
Iran was informed by sources in Syria that Islamic State leader Abu Bakr al-Baghdadi was killed: Reuters https://t.co/O3QUk8D3WR
— ANI (@ANI) October 27, 2019
बगदादी के इस वीडियो के सामने आने के बाद अमेरिका भी हरकत में आ गया था। अमेरिका ने कहा है कि वह इस वीडियो के बारे में और जानकारी हासिल करेगा और आईएस के जिंदा सरगना को हरायेगा। इसके ठीक 6 महीने बाद अमेरिका ने बगदादी को मार गिराने का दावा किया है।
हालांकि अमेरिकी अधिकारी ने यह भी कहा कि एक विस्फोट में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख की मौत की पुष्टि अभी नहीं की गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘अभी तुरंत कुछ बड़ा हुआ है।’ व्हाइट हाउस के प्रवक्ता होगन गिड्ली ने सिर्फ यह बताया राष्ट्रपति रविवार की सुबह नौ बजे बड़ा बयान दे सकते हैं।