लाइव न्यूज़ :

ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे इराक के प्रधानमंत्री कदीमी, सात सुरक्षाकर्मी घायल

By भाषा | Updated: November 7, 2021 15:45 IST

Open in App

बगदाद, सात नवंबर (एपी) इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की हत्या के इरादे से उनके आवास पर रविवार तड़के हथियारबंद ड्रोन से हमला किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में प्रधानमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और वह सुरक्षित हैं।

इस हमले ने पिछले महीने हुए संसदीय चुनाव परिणामों को ईरान समर्थित मिलिशिया (लड़ाके) द्वारा अस्वीकार किये जाने से उपजे तनाव को और बढ़ा दिया है। इराक के दो अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि बगदाद के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले ‘ग्रीन जोन’ क्षेत्र में हुए हमले में प्रधानमंत्री के सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री अल-कदीमी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं ठीक हूं और अपने लोगों के बीच हूं। ऊपर वाले का शुक्रगुजार हूं।’’ बाद में उन्होंने इराकी टेलीविजन के जरिए संबोधित किया, ‘‘रॉकेट और ड्रोन से किए गए कायराना हमले से देश नहीं बनता और इनका कोई भविष्य नहीं है।’’

एक बयान में सरकार ने कहा कि ड्रोन से अल-कदीमी के आवास पर हमला करने की कोशिश की गई। बगदाद के निवासियों ने ‘ग्रीन जोन’ की तरफ से धमाके और गोलियों की आवाज सुनी, इस क्षेत्र में विदेशी दूतावास और सरकारी कार्यालय हैं।

सरकारी मीडिया द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हत्या के प्रयास के तहत ‘‘विस्फोटकों से लदे ड्रोन के जरिए प्रधानमंत्री के आवास को निशाना बनाया गया।’’ बयान में कहा गया, ‘‘सुरक्षा बल इस असफल प्रयास के संबंध में आवश्यक कदम उठा रहे हैं।’’

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे किसका हाथ है और न ही किसी ने तत्काल इसकी जिम्मेदारी ली है। यह घटना सुरक्षा बलों और ईरान समर्थक शिया मिलिशिया के बीच गतिरोध के बीच हुई है।

इराक के संसदीय चुनाव के परिणाम को शिया मिलिशिया ने खारिज कर दिया है और लगभग एक महीने से ‘ग्रीन जोन’ के बाहर डेरा डाले हुए हैं। विरोध शुक्रवार को उस समय हिंसक हो गया जब प्रदर्शनकारियों ने ‘ग्रीन जोन’ की ओर मार्च किया जिसमें सुरक्षा बलों और शिया मिलिशिया के बीच गोलीबारी हुई। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। दर्जनों सुरक्षा बल घायल हो गए।

अल-कदीमी ने यह निर्धारित करने के लिए जांच का आदेश दिया कि झड़पों को किसने भड़काया और किसने गोलीबारी नहीं करने के आदेशों का उल्लंघन किया। ईरान के प्रति वफादार सबसे शक्तिशाली मिलिशिया गुटों के कुछ नेताओं ने शुक्रवार की झड़पों और प्रदर्शनकारी की मौत के लिए खुलकर अल-कदीमी को जिम्मेदार ठहराया।

‘असैब अहल अल-हक’ मिलिशिया के नेता कैस अल-खजाली ने शनिवार को प्रदर्शनकारी के अंतिम संस्कार में अल-कदीमी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘शहीदों का खून आपको जवाबदेह ठहराएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रदर्शनकारी सिर्फ चुनाव में धोखाधड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस तरह (गोलीबारी के साथ) जवाब देने का मतलब है कि आप इस धोखाधड़ी के लिए सबसे पहले जिम्मेदार हैं।’’

अल-कदीमी (54) पिछले साल मई में प्रधानमंत्री बनने से पहले इराक के पूर्व खुफिया प्रमुख थे। मिलिशिया उन्हें अमेरिका का करीबी मानते हैं और उनका मानना है कि कदीमी ने अमेरिका और ईरान दोनों देशों के साथ इराक के गठबंधनों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है। चुनावों से पहले, उन्होंने क्षेत्रीय तनावों को कम करने के लिए बगदाद में क्षेत्रीय दुश्मनों ईरान और सऊदी अरब के बीच कई दौर की वार्ता की मेजबानी की।

ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शामखानी ने रविवार को एक ट्वीट में परोक्ष रूप से कहा कि हमले के पीछे अमेरिका का हाथ है।

बहरहाल, अमेरिका ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट तौर पर आतंकवादी कृत्य है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इराक की संप्रभुता और स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए इराकी सुरक्षा बलों के साथ संपर्क में हैं और हमने इस हमले की जांच के दौरान अमेरिकी मदद की पेशकश की।’’

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्तह अल-सिसी ने भी हमले की निंदा की। उन्होंने इराक में सभी पक्षों से ‘‘शांत बनाए रखने, हिंसा को त्यागने और देश की स्थिरता को बहाल रखने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।’’

अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) और अन्य ने 10 अक्टूबर के चुनाव की सराहना की है, जो ज्यादातर हिंसा मुक्त और बिना किसी बड़ी तकनीकी गड़बड़ी के संपन्न हुआ था। हालांकि, मतदान के बाद, मिलिशिया समर्थकों ने ‘ग्रीन जोन’ के पास तंबू गाड़ दिए, चुनाव परिणामों को खारिज कर दिया और मतों की फिर से गिनती की मांग नहीं माने जाने तक हिंसा करने की चेतावनी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद