ईरान के सर्वोच्च नेता ने राष्ट्रपति पद के लिए रईसी के नाम का अनुमोदन किया

By भाषा | Updated: August 3, 2021 16:27 IST2021-08-03T16:27:11+5:302021-08-03T16:27:11+5:30

Iran's supreme leader approves Raisi's name for the presidency | ईरान के सर्वोच्च नेता ने राष्ट्रपति पद के लिए रईसी के नाम का अनुमोदन किया

ईरान के सर्वोच्च नेता ने राष्ट्रपति पद के लिए रईसी के नाम का अनुमोदन किया

तेहरान ,तीन अगस्त (एपी) ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामनेई ने देश के राष्ट्रपति पद के लिए कट्टरपंथी नेता इब्राहिम रईसी के नाम का मंगलवार को आधिकारिक तौर पर अनुमोदन किया। रईसी दो दिन बाद राष्ट्रपति पद संभालने जा रहे हैं।

रईसी ऐसे वक्त में देश की कमान संभालने जा रहे हैं जब अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण न सिर्फ ईरान की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है बल्कि देश की मुद्रा रियाल कमजोर हुई है और आम जनता की मुश्किलें बढ़ी हैं। रईसी न्यायपालिका के पूर्व प्रमुख हैं और खामनेई के करीबी माने जाते हैं।

देश के सर्वोच्च नेता खामनेई ने अपने संबोधन में रईसी से ‘‘ देश के गरीब लोगों को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय मुद्रा में सुधार ’’ करने की अपील की है। अपने भाषण में उन्होंने देश के घरेलू मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करने और रईसी से स्थानीय स्तर पर निर्माण को बढ़ावा देने को कहा। इस दौरान उन्होंने रईसी के भ्रष्टाचार निरोधक अभियान की भी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा,‘‘ देश को सक्षम, प्रभावी और साहसिक प्रबंधन की जरूरत है।’’

रईसी ने बंद पड़ी परमाणु वार्ता का जिक्र किए बिना कहा कि वह ‘‘दमनकारी प्रतिबंधों को समाप्त कराने के प्रयास करेंगे’’ ताकि तबाह हुई अर्थव्यवस्था को संभाला जा सके।

गौरतलब है कि जून में हुए चुनाव में रईसी को भारी जीत मिली थी,वह बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran's supreme leader approves Raisi's name for the presidency

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे