ईरान के सर्वोच्च नेता ने न्यायपालिका के नए प्रमुख की नियुक्ति की

By भाषा | Updated: July 1, 2021 15:43 IST2021-07-01T15:43:00+5:302021-07-01T15:43:00+5:30

Iran's supreme leader appoints new head of judiciary | ईरान के सर्वोच्च नेता ने न्यायपालिका के नए प्रमुख की नियुक्ति की

ईरान के सर्वोच्च नेता ने न्यायपालिका के नए प्रमुख की नियुक्ति की

तेहरान, एक जुलाई (एपी) ईरान के सर्वोच्च नेता ने न्यायपालिका के नए प्रमुख की नियुक्ति की है जो हाल में राष्ट्रपति निर्वाचित हुए इब्राहिम रईसी का स्थान लेंगे । पहले इस पद की जिम्मेदारी रईसी संभालते थे।

सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को खबर दी कि सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने गुलाम हुसैन मोहसिनी अजहाई को न्यायपालिका के प्रमुख पद पर नियुक्त किया है और उनसे इंसाफ को बढ़ावा देने व भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की गुजारिश की है। न्यायपालिका के पूर्व प्रमुख इब्राहिम रईसी ने जून में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है।

चौसठ वर्षीय अजहाई कट्टरपंथी मौलाना है। वह पहले न्यायपालिका के उप प्रमुख रह चुके हैं। वह महाधिवक्ता के तौर पर भी काम कर चुके हैं। इससे पहले वह खुफिया मामलों के मंत्री थे।

खामनेई के पास ईरानी कानून के तहत न्यायपालिका के प्रमुख को नियुक्त करने के साथ-साथ सैन्य कमांडरों समेत अन्य वरिष्ठ पदों पर अधिकारियों को नियुक्त करने के अधिकार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran's supreme leader appoints new head of judiciary

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे