ईरान के राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान में स्थिरता का आह्वान किया
By भाषा | Updated: August 16, 2021 18:20 IST2021-08-16T18:20:04+5:302021-08-16T18:20:04+5:30

ईरान के राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान में स्थिरता का आह्वान किया
काबुल, 16 अगस्त (एपी) ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने सोमवार को पड़ोसी अफगानिस्तान में राष्ट्रीय मेलमिलाप का आह्वान किया।
आधिकारिक संवाद समिति इरना ने रईसी को उद्धृत करते हुए कहा कि ईरान पहली प्राथमिकता के तौर पर अफगानिस्तान में स्थिरता बहाल करने के प्रयासों का समर्थन करेगा।
उन्होंने ईरान को अफगानिस्तान का “भाई और पड़ोसी राष्ट्र” करार दिया। उन्होंने अमेरिकियों के तेजी से वापसी को “सैन्य विफलता” करार दिया और कहा “जीवन, सुरक्षा और शांति फिर से बहाल करने की दिशा में बढ़ना” चाहिए।
ईरान की अफगानिस्तान के साथ लगभग 966 किलोमीटर की सीमा लगती है और उसके यहां करीब आठ लाग पंजीकृत अफगान शरणार्थी रहते हैं जबकि अघोषित अफगान लोगों की संख्या करीब 20 लाख से ज्यादा है। देश में 1979 से ही अफगान शरणार्थी आने लगे थे जब सोवियत संघ ने वहां दखल दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।