‘साइबर व्यवधान’ से ईरान के परिवहन और शहरीकरण मंत्रालय की वेबसाइट ठप हुईं

By भाषा | Updated: July 10, 2021 19:41 IST2021-07-10T19:41:45+5:302021-07-10T19:41:45+5:30

Iran's Ministry of Transport and Urbanization's website stalls due to 'cyber disruption' | ‘साइबर व्यवधान’ से ईरान के परिवहन और शहरीकरण मंत्रालय की वेबसाइट ठप हुईं

‘साइबर व्यवधान’ से ईरान के परिवहन और शहरीकरण मंत्रालय की वेबसाइट ठप हुईं

तेहरान, 10 जुलाई (एपी) ईरान में कंप्यूटर प्रणाली में ‘‘साइबर व्यवधान’’ के चलते शनिवार को परिवहन एवं शहरीकरण मंत्रालय की विभिन्न वेबसाइट ठप हो गईं।

आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने यह जानकारी दी। इसने घटना का विवरण नहीं दिया और कहा कि मामले की जांच जारी है। मंत्रालय से संबंधित कंप्यूटर प्रणाली में इस तरह की घटना दूसरी बार हुई है।

शुक्रवार को साइबर हमले में हैकरों ने ईरान की रेल प्रणाली को निशाना बनाया था और देशभर में रेलवे स्टेशनों पर लगे विभिन्न डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेनों के रद्द होने या देर से चलने के बारे में फर्जी संदेशों की बाढ़ आ गई थी।

देश के दूरसंचार मंत्री मोहम्मद जवाद अजारी जाहरोमी ने शनिवार को संभावित साइबर हमलों को लेकर आगाह भी किया था। साल 2018 में भी ईरान को इसी तरह के हमलों का सामना करना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran's Ministry of Transport and Urbanization's website stalls due to 'cyber disruption'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे