ईरान ने निगरानीकर्ता की रिपोर्ट से भी अधिक 20 % संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन किया

By भाषा | Updated: October 10, 2021 16:14 IST2021-10-10T16:14:10+5:302021-10-10T16:14:10+5:30

Iran Produces 20% Enriched Uranium More Than Monitor Reported | ईरान ने निगरानीकर्ता की रिपोर्ट से भी अधिक 20 % संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन किया

ईरान ने निगरानीकर्ता की रिपोर्ट से भी अधिक 20 % संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन किया

तेहरान, 10 अक्टूबर (एपी) ईरान ने 120 किलोग्राम से अधिक 20% संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन किया है। यह जानकारी ईरान के परमाणु प्रमुख ने दी, जो संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानीकर्ता द्वारा पिछले महीने दी गई रिपोर्ट के मुकाबले कहीं अधिक है।

परमाणु प्रमुख मोहम्मद इस्लामी ने शनिवार को सरकारी टेलीविजन चैनल को साक्षात्कार में कहा कि वर्ष 2015 के परमाणु समझौतों के तहत विश्व शक्तियों और समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य देशों को ईरान के रिएक्टर अनुसंधान के लिए 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम उपलब्ध कराना था।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसकी आपूर्ति नहीं की गई। अगर हम खुद इसका उत्पादन नहीं करते तो यह हमारे लिए एक बड़ी समस्या बन जाती।’’

परमाणु समझौते की शर्तों के मुताबिक ईरान पर यूरेनियम को 3.67 प्रतिशत से अधिक संवर्धित करने पर रोक है। हालांकि, उसके रिएक्टर में अनुसंधान गतिविधियों के लिए कुछ छूट दी गई है। उल्लेखनीय है कि 90 प्रतिशत से अधिक संवर्धित यूरेनियम का इस्तेमाल परमाणु हथियारों में होता है।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने सितंबर में दी गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि ईरान के पास 20 प्रतिशत तक शुद्ध यूरेनियम की मात्रा 84.3 किलोग्राम है जो तीन महीने पहले के 62.8 किलोग्राम से अधिक है।

वैज्ञानिकों का आलकन है कि कम से कम 170 किलोग्राम 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम की जरूरत बम बनाने के लिए होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran Produces 20% Enriched Uranium More Than Monitor Reported

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे