ईरान ने देश में बने पहले कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: June 14, 2021 19:45 IST2021-06-14T19:45:34+5:302021-06-14T19:45:34+5:30

Iran approves the first anti-Covid vaccine made in the country | ईरान ने देश में बने पहले कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी

ईरान ने देश में बने पहले कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी

तेहरान, 14 जून (एपी) ईरान के सरकारी टीवी ने खबर दी है कि मुल्क ने स्वदेश में विकसित किए गए पहले कोरोना वायरस रोधी टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इससे मध्य एशिया में कोविड से बुरी तरह से प्रभावित देश में लोगों का टीकाकरण करने में मदद मिलेगी।

ईरान को टीके को पर्याप्त संख्या में आयात करने में आ रही परेशानियों के बाद स्वदेशी टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है।

टीवी ने स्वास्थ्य मंत्री सईद नमकी के हवाले से कहा, “ ईरानी टीका ‘कोवीरान बारेकत’ को इस्तेमाल की मंजूरी कल दी गई।”

ईरानी दवा कंपनी शीफाफार्मड ने यह टीका बनाया है और इसमें वायरस को निष्क्रिय करके डाला गया है और टीके की सुरक्षा और प्रभाव पर पहला अध्ययन दिसंबर के अंत में शुरू हुआ।

ईरान ने यह भी कहा है कि वे एक अन्य देश के सहयोग से एक टीके पर काम कर रहा है। नमकी ने कहा कि दूसरा टीका ईरान और क्यूबा मिलकर बना रहे हैं और वे देश के टीका पैकेज में अगले हफ्ते शामिल किया जाएगा।

ईरान में स्थानीय तौर पर टीका अनुसंधान करने पर तब तेजी आई जब अधिकारियों ने आरोप लगाया कि अमेरिका के भारी प्रतिबंध इस्लामी गणतंत्र के बड़े पैमाने पर टीकाकरण की कोशिश में रोड़ा अटकाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran approves the first anti-Covid vaccine made in the country

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे