मैनचेस्टर एरेना में 2017 में आतंकवादी बम हमले की जांच में सुरक्षा में विफलता पाई गई
By भाषा | Updated: June 17, 2021 20:40 IST2021-06-17T20:40:01+5:302021-06-17T20:40:01+5:30

मैनचेस्टर एरेना में 2017 में आतंकवादी बम हमले की जांच में सुरक्षा में विफलता पाई गई
लंदन, 17 जून मैनचेस्टर एरेना में चार वर्ष पहले आरियाना ग्रांडे के कंसर्ट के दौरान सुरक्षा विफलताओं के कारण आतंकवादी बम हमले हुए थे और उस रात लोगों का जीवन बचाने के कई ‘‘अवसर गंवाए’’ गए। बृहस्पतिवार को समाप्त हुई जांच में ये बातें सामने आई हैं।
लिबियाई मूल के आत्मघाती बम हमलावर सलमान अबेदी ने 22 मई 2017 को कंसर्ट खत्म होने से कुछ देर पहले खुद को उस स्थल के बाहर उड़ा लिया था जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए।
हमले का दावा बाद में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) आतंकवादी नेटवर्क ने किया था।
आतंकवादी हमले की जांच करने वाले सर जॉन सौंडर्स ने कहा कि खुद को बम विस्फोट से उड़ाने से पहले उस जगह पर हमलावर की पहचान हो जानी चाहिए थी। सौंडर्स ने कहा, ‘‘मैनचेस्टर एरेना के सुरक्षा प्रबंधों के तहत हमले को रोका जाना चाहिए था या हमले के विनाशकारी प्रभाव को न्यूनतम किया जाना चाहिए था। वे ऐसा करने में विफल रहे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कई अवसर गंवाए गए जिससे यह विफलता हुई। उस स्थल की सुरक्षा के जिम्मेदार लोगों को 22 मई 2017 को सलमान अबेदी की पहचान खतरे के रूप में करनी चाहिए थी।’’
उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कहा, ‘‘अगर ऐसा हुआ होता तो मैं समझता हूं कि अबेदी ने फिर भी विस्फोट किया होता लेकिन तब जीवन की क्षति और घायलों की संख्या कम होती।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।