अंतरराष्ट्रीय समुदाय सीरिया में आतंकवादी गतिविधियों को नजरअंदाज करने का जोखिम नहीं उठा सकता : भारत

By भाषा | Updated: August 5, 2021 10:25 IST2021-08-05T10:25:28+5:302021-08-05T10:25:28+5:30

International community cannot afford to ignore terrorist activities in Syria: India | अंतरराष्ट्रीय समुदाय सीरिया में आतंकवादी गतिविधियों को नजरअंदाज करने का जोखिम नहीं उठा सकता : भारत

अंतरराष्ट्रीय समुदाय सीरिया में आतंकवादी गतिविधियों को नजरअंदाज करने का जोखिम नहीं उठा सकता : भारत

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, पांच अगस्त भारत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय सीरिया और क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को नजरअंदाज करने का जोखिम नहीं उठा सकता। भारत ने इलाके में आतंकवादी समूहों के फिर से सिर उठाने और रासायनिक हथियारों तक उनके पहुंच बनाने की आशंका को लेकर आ रही खबरों पर चिंता जतायी।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने ‘सीरिया (रासायनिक हथियार)’ पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सम्मेलन में यह टिप्पणी की।

तिरुमूर्ति ने बुधवार को कहा, ‘‘इस साल जनवरी में परिषद में शामिल होने के बाद से भारत आतंकवादी समूहों और कुछ लोगों के रासायनिक हथियारों तक पहुंच बनाने की आशंका के खिलाफ लगातार आगाह करता रहा है। हम क्षेत्र में आतंकवादी समूहों के फिर से सिर उठाने की बार-बार आ रही खबरों को लेकर चिंतित हैं।’’

तिरुमूर्ति अगस्त माह के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अतीत में आतंकवाद के खिलाफ शांत रुख अपनाने के परिणामों से जो सीखा है, उसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय सीरिया और क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को नजरअंदाज करने का जोखिम नहीं उठा सकता।’’

भारतीय राजदूत ने कहा कि भारत किसी के भी द्वारा, कहीं पर भी, किसी भी वक्त और किसी भी परिस्थिति में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने के खिलाफ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: International community cannot afford to ignore terrorist activities in Syria: India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे