अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद को बढ़ने से रोकने के लिए अफगानिस्तान में मानवीय संकट टाले : कुरैशी

By भाषा | Updated: December 17, 2021 18:27 IST2021-12-17T18:27:50+5:302021-12-17T18:27:50+5:30

International community averted humanitarian crisis in Afghanistan to prevent escalation of terrorism: Qureshi | अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद को बढ़ने से रोकने के लिए अफगानिस्तान में मानवीय संकट टाले : कुरैशी

अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद को बढ़ने से रोकने के लिए अफगानिस्तान में मानवीय संकट टाले : कुरैशी

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 17 दिसंबर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान में बड़े मानवीय संकट और आर्थिक पतन को टालने का अह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस परिस्थिति का वैश्विक आंतकवादी समूह लाभ उठा सकते हैं।

इस्लमाबाद में रविवार को प्रस्तावित ओआईसी की बैठक में 24 से अधिक देशों के विदेशमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है।

ओआईसी की बैठक से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कुरैशी ने कहा, ‘‘अगर अफगानिस्तान में मानवीय संकट और आर्थिक पतन रोकने पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संकट बन जाएगा और गत 20 साल में जो बढत मिली है, वह बेकार हो जाएगी।’’

कुरैशी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अफगानिस्तान के उठापटक का लाभ अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन युद्धग्रस्त देश में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इस बैठक में अमेरिका के अफगानिस्तान पर विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट, पी5 के प्रतिनिधियों और जर्मनी के विशेष दूत भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। विभिन्न वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों को भी न्योता भेजा गया है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में कार्यकारी विदेशमंत्री आमिर खान मुत्ताकी भी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे।

कुरैशी ने कहा, ‘‘ओआईसी के विदेश मंत्रियों की यह असाधारण बैठक विश्व का ध्यान अफगानिस्तान की दुर्दशा की ओर अकार्षित कराने के लिए हो रही है ओआईसी वर्षों से अफगान लोगों का समर्थन करता रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान में तत्काल बैंकिंग प्रणाली शुरू करने की जरूरत है और यह उस देश की आर्थिक स्थिरता के लिए पहला बड़ा कदम होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: International community averted humanitarian crisis in Afghanistan to prevent escalation of terrorism: Qureshi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे