न्यूयार्क सिटी में इनडोर डाइनिंग, फिटनेस और मनोरंजन सुविधाओं के लिए टीका लगवाना जरूरी

By भाषा | Updated: August 3, 2021 22:21 IST2021-08-03T22:21:19+5:302021-08-03T22:21:19+5:30

Indoor dining, fitness and entertainment facilities required to be vaccinated in New York City | न्यूयार्क सिटी में इनडोर डाइनिंग, फिटनेस और मनोरंजन सुविधाओं के लिए टीका लगवाना जरूरी

न्यूयार्क सिटी में इनडोर डाइनिंग, फिटनेस और मनोरंजन सुविधाओं के लिए टीका लगवाना जरूरी

(योषिता सिंह)

न्यूयार्क, तीन अगस्त कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के मामले तेजी से बढ़ने के बीच न्यूयार्क सिटी ने मंगलवार को ऐलान किया कि अमेरिका में महामारी से निपटने की अपनी तरह की प्रथम कोशिश के तहत यहां कर्मचारियों और ग्राहकों को ‘‘इंडोर डाइनिंग, फिटनेस’’ और मनोरंजन सुविधाओं के लिए टीकाकरण कराने की जरूरत होगी।

न्यूयार्क सिटी के मेयर बिल डे बलासियो ने नयी नीति की घोषणा की। इसे आने वाले हफ्तों में लागू किया जाएगा।

न्यूयार्क सिटी, कारोबारी समुदाय के साथ इस पर विचार विमर्श कर रहा है और जानकारी प्राप्त कर रहा है। नीति के अंतिम ब्योरे की घोषणा करीब दो हफ्ते बाद की जाएगी।

मेयर ने कहा कि ‘की टू न्यूयार्क पास’ देश में अपनी तरह की अनूठी पहल होगी, जिसके तहत इनडोर डाइनिंग, इनडोर फिटनेस और मनोरंजन सुविधाओं के लिए कर्मचारियों तथा ग्राहकों द्वारा टीके की कम से एक खुराक लिए होने की जरूरत होगी।

उन्होंने कहा कि ‘की टू न्यूयार्क सिटी’ का मतलब है कि टीका लगवा चुके लोग शहर में उपलब्ध हर तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

न्यूयार्क वासियों को कोविड-19 टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर नगर निकाय ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसके टीका केंद्रों पर टीकाकरण कराने वालों को 100 डॉलर मिलेगा और अब तक 11,000 से अधिक नगर वासियों ने यह प्रोत्साहन राशि पाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indoor dining, fitness and entertainment facilities required to be vaccinated in New York City

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे