कॉप 26 में उम्मीद के मुताबिक जलवायु वित्त पर भारत का जोर

By भाषा | Updated: October 21, 2021 19:20 IST2021-10-21T19:20:04+5:302021-10-21T19:20:04+5:30

India's thrust on climate finance as expected in Cop 26 | कॉप 26 में उम्मीद के मुताबिक जलवायु वित्त पर भारत का जोर

कॉप 26 में उम्मीद के मुताबिक जलवायु वित्त पर भारत का जोर

(अदिति खन्ना)

लंदन, 21 अक्टूबर विदेश सचिव हर्ष वर्द्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत निरंतर और उम्मीद के मुताबिक जलवायु संबंधी वित्त पर वादों की उम्मीद कर रहा है ।

उल्लेखनीय है कि स्कॉटलैंड के ग्लासगो में ब्रिटेन की मेजबानी में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक होने जा रहे कॉप 26 (पक्षकारों के सम्मेलन) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शरीक होने की सरकार ने पुष्टि की है।

विदेश सचिव ने संयुक्त राष्ट्र से जुड़े राष्ट्रीय प्रतिबद्धता योगदान (एनडीसी) को पूरा करने में भारत की जलवायु कार्रवाई को रेखांकित किया।

श्रृंगला ने लंदन में इंडिया ग्लोबल फोरम को बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली से डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम शायद एकमात्र जी 20 देश हैं जिसने अपने एनडीसी लक्ष्य को पूरा किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विकासशील देशों को जलवायु वित्त, हरित प्रौद्योगिकी की जरूरत होगी। हमें ऐसे वादों की जरूरत है जो उम्मीद के मुताबिक हो और निंरतर वित्त मुहैया कराने वाले हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's thrust on climate finance as expected in Cop 26

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे