दुबई वर्ल्ड फैशन वीक में भारत की नौ साल की विधि करवा ने प्रदर्शित किया अपना संकलन

By भाषा | Updated: December 19, 2020 18:20 IST2020-12-19T18:20:19+5:302020-12-19T18:20:19+5:30

India's nine-year-old method Karwa showcased its compilation at Dubai World Fashion Week | दुबई वर्ल्ड फैशन वीक में भारत की नौ साल की विधि करवा ने प्रदर्शित किया अपना संकलन

दुबई वर्ल्ड फैशन वीक में भारत की नौ साल की विधि करवा ने प्रदर्शित किया अपना संकलन

दुबई, 19 दिसंबर पुणे की रहने वाली नौ साल की विधि करवा, दुबई वर्ल्ड फैशन वीक में अपना संकलन प्रदर्शित करने वाली सबसे कम उम्र की फैशन डिजाइनर बन गई हैं।

इस आयोजन में करवा का परिचय “दुनिया की सबसे कम उम्र की फैशन डिजाइनर” के रूप में कराया गया और उनके द्वारा डिजाइन किये गए परिधान को विव्ज फैशन स्कूल द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय किड्ज/टीन फैशन रनवे’ में शामिल किया गया।

उन्होंने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से कहा, “मैं सबसे बड़ी फैशन डिजाइनर बनना चाहती हूं।”

करवा ने कहा, “मुझे मेरी मां से प्रेरणा मिली है। वह मेरे लिए अच्छे परिधान बनाती थीं जिससे मुझे डिजाइनर बनने की प्रेरणा मिली।”

करवा ने कहा कि दुबई वर्ल्ड फैशन वीक में भाग लेना उनके लिए विशेष अनुभव था।

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अगले साल दुबई वापस आने का है और वह लंदन और मिलान में भी अपने परिधान प्रदर्शित करना चाहती हैं।

गल्फ महाराष्ट्र बिजनेस फोरम के चंद्रशेखर भाटिया ने कहा कि करवा प्रतिभाशाली है जिसे आगे बढ़ाने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's nine-year-old method Karwa showcased its compilation at Dubai World Fashion Week

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे