सिंगापुर में कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने पर भारतीय मूल की महिला, उसके पति को जेल

By भाषा | Updated: February 26, 2021 16:10 IST2021-02-26T16:10:37+5:302021-02-26T16:10:37+5:30

Indian-origin woman, her husband jailed for violating Kovid-19 security norms in Singapore | सिंगापुर में कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने पर भारतीय मूल की महिला, उसके पति को जेल

सिंगापुर में कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने पर भारतीय मूल की महिला, उसके पति को जेल

सिंगापुर, 26 फरवरी कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में सिंगापुर में भारतीय मूल की एक महिला और उसके ब्रितानी पति को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।

स्ट्रेट टाइम्स की खबर के अनुसार, अगाथा मागेश इयामलई को एक सप्ताह कैद की सजा सुनाई गई है, जबकि उसके ब्रितानी पति निजेल स्की को दो सप्ताह कैद की सजा सुनाई गई है और एक हजार सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

दोनों पर आरोप था कि उन्होंने पिछले साल सितंबर में सिंगापुर में एक होटल में पृथक-वास के कड़े नियमों का उल्लंघन किया।

भारतीय मूल की जिला न्यायाधीश जसविदंर कौर ने उन्हें जेल भेजने का आदेश देते हुए कहा कि महामारी को रोकने के लिए प्रतिबंध जरूरी हैं।

आरोपी पति-पत्नी ने इस महीने के शुरू में अपना अपराध स्वीकार कर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin woman, her husband jailed for violating Kovid-19 security norms in Singapore

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे