सिंगापुर में भारतीय मूल के वकील को मरणोपरांत बार में शामिल किया गया

By भाषा | Updated: September 20, 2021 22:03 IST2021-09-20T22:03:03+5:302021-09-20T22:03:03+5:30

Indian-origin lawyer inducted into bar posthumously in Singapore | सिंगापुर में भारतीय मूल के वकील को मरणोपरांत बार में शामिल किया गया

सिंगापुर में भारतीय मूल के वकील को मरणोपरांत बार में शामिल किया गया

सिंगापुर, 20 सितंबर सिंगापुर में अपनी तरह के पहले मामले में, 28 वर्षीय भारतीय मूल के एक वकील को मरणोपरांत ‘सिंगापुर बार’ में शामिल किया गया है। मीडिया में सोमवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, बार में शामिल होने के लिए आवेदन पर सुनवाई से नौ दिन पहले विक्रम कुमार तिवारी की मौत हो गई थी।

चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक, सिंगापुर बार में इस साल नौ जून को तिवारी के आवेदन पर सुनवाई होनी थी। खबर में कहा गया कि न्यायमूर्ति चू हान टेक ने सोमवार को फैसला सुनाया जिसके बाद तिवारी को सिंगापुर बार में शामिल किया गया। तिवारी ने शेफील्ड विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की थी और उन्होंने बार में शामिल होने के लिए 16 मार्च 2021 को आवेदन किया था।

उनके आवेदन पर नौ जून 2021 को सुनवाई होनी थी लेकिन इससे नौ दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। खबर के अनुसार, विक्रम के रिश्तेदार और वकील रमेश तिवारी ने मरणोपरांत उन्हें बार में शामिल कराने का प्रयास किया। इस प्रकार का आवेदन पहले कभी नहीं आया था इसलिए न्यायाधीश चू ने रमेश तिवारी को दलीलें तैयार करने का समय प्रदान किया।

न्यायाधीश ने सोमवार को दिए अपने फैसले में कहा कि महत्वपूर्ण प्रश्नों का संतोषजनक जवाब दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने आवेदन स्वीकार करने के अदालत के विवेक का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि बार में मरणोपरांत शामिल किये जाने की घटनाएं सिंगापुर के बाहर अन्य देशों में हुई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin lawyer inducted into bar posthumously in Singapore

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे