नई दिल्ली: भारतीय मूल की कमला हैरिस को अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद भारत में भी कमला हैरिस के परिवार को लोगों व अन्य लोगों में खुशी है।
कमला के नाम की घोषणा के बाद भारत में रहने वाले उनके मामा गोपालन बालचंद्रन ने कहा कि हमारा परिवार काफी खुशी महसूस कर रहा है। मेरी बहन और कमला की मां आज होती तो उसे अपनी बेटी पर बहुत गर्व होता। यह भारतीय समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।
उन्होंने बताया कि मेरी बहन का 2009 में निधन हो गया, कमला अपनी मां की राख को बंगाल की खाड़ी में विसर्जित करने के लिए यहां आई थी। मैंने उससे आखिरी बार बात की थी जब मैं पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर में अमेरिका में था। आज मैंने उन्हें बधाई का संदेश भेजा।
तीन नवंबर को अमेरिका में होना है राष्ट्रपति पद का चुनाव-
बता दें कि कोरोना महामारी से अमेरिका सर्वाधिक प्रभावित है। इन सबके बावजूद अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। तीन नवंबर को होने वाले इस चुनाव से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को तौर पर भारतीय मूल के कमला हैरिस के नाम की घोषणा की है।
कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने को मीडिया ने बताया ऐतिहासिक-
अमेरिका में मुख्यधारा के मीडिया ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन द्वारा भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया है।
मीडिया ने इस फैसले का कुछ उसी तरह स्वागत किया, जैसा बराक ओबामा को 2008 में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर किया गया था। हैरिस के पिता अफ्रीकी हैं और मां भारतीय हैं।
उनके पिता जमैका के मूल निवासी हैं। हैरिस को उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला जमैका में भी पहले पन्ने की सुर्खियां बन गया है। बाइडेन ने हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार (अपना रनिंग मेट) चुना है।