एस्ट्रोवर्ल्ड हादसे में मारी गई भारतीय मूल की भारती शाहनी का अंतिम संस्कार किया गया

By भाषा | Updated: November 17, 2021 15:51 IST2021-11-17T15:51:00+5:302021-11-17T15:51:00+5:30

Indian-origin Bharti Shahani, killed in Astroworld accident, was cremated | एस्ट्रोवर्ल्ड हादसे में मारी गई भारतीय मूल की भारती शाहनी का अंतिम संस्कार किया गया

एस्ट्रोवर्ल्ड हादसे में मारी गई भारतीय मूल की भारती शाहनी का अंतिम संस्कार किया गया

ह्यूस्टन (अमेरिका), 17 नवंबर यहां रैपर ट्रैविस स्कॉट के एस्ट्रोवर्ल्ड उत्सव में भगदड़ के दौरान मारी गई भारतीय मूल की भारती शाहनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। शाहनी के परिवार के सदस्य और मित्र मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए।

शाहनी ‘टेक्सास ए एंड एम’ विश्वविद्यालय की छात्रा थीं और और कंसर्ट में अपनी बहन के साथ गई थीं जहां हुई भगदड़ के कारण उनकी मौत हो गई। वह लगभग एक सप्ताह तक कोमा में रहीं और 11 नवंबर को उनकी मौत हो गई। एस्ट्रोवर्ल्ड हादसे में नौ से 27 वर्ष की आयु के दस लोगों को मौत हुई थी।

शाहनी के अंतिम संस्कार में शामिल हुई उनकी मां ने कहा, “उसने किशोरावस्था में ही अंग दान के लिए पंजीकरण कराया था। उसके अंगों से अब दूसरों की सहायता हो सकेगी। वह दयालुता का एक अंतिम काम भी कर गई।”

उत्सव में साथ गई शाहनी की एक रिश्तेदार ने कहा, “शाहनी मेरे लिए छोटी बहन जैसी थी। ऐसा भी दिन आयेगा मैंने नहीं सोचा था और मैं क्या कहूं समझ में नहीं आ रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin Bharti Shahani, killed in Astroworld accident, was cremated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे