सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के साथ योग सप्ताह का समापन किया

By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:32 IST2021-06-21T20:32:40+5:302021-06-21T20:32:40+5:30

Indian High Commission in Singapore concludes Yoga Week with International Yoga Day celebrations | सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के साथ योग सप्ताह का समापन किया

सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के साथ योग सप्ताह का समापन किया

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 21 जून भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को योग सत्रों का आयोजन कर सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया, जिसके साथ ही कोविड-19 प्रतिबंधों के बीच सप्ताह भर आयोजित लगभग 190 ऑनलाइन योग सत्रों का समापन हो गया।

इस दिवस को मनाने करने के लिए उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक विशेष वीडियो 'योग@75' को प्रसारित किया।

मिशन ने सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का समारोह 14 जून को शुरू किया था।

मिशन ने कहा कि भारतीय मूल के स्कूलों के छात्रों के आसन प्रदर्शन वाले वीडियो भी सोमवार को फेसबुक पर प्रसारित किए गए।

मिशन ने कहा, "कोविड को लेकर चिंता और मानसिक स्वास्थ्य" विषय पर ईशा फाउंडेशन के सहयोग से एक वेबिनार आयोजित किया गया और इसमें सद्गुरु का रिकॉर्ड किया गया एक विशेष संदेश प्रसारित किया गया।’’

उच्चायुक्त पी कुमारन ने कहा कि 56 योग प्रशिक्षकों, कई स्टूडियो, संगठनों और सामुदायिक केंद्रों ने इन सत्रों में भाग लिया।

प्रज्ञा योग एंड वेलनेस द्वारा एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 'क्विजासन' आयोजित की गई थी और इसमें 397 पंजीकरण हुए थे।

सिंगापुर के गृह राज्य मंत्री और राष्ट्रीय विकास एसोसिएट प्रोफेसर मुहम्मद फैशल इब्राहिम ने नी सून कम्युनिटी सेंटर में एक सत्र में भाग लिया।

सप्ताह के दौरान योग सत्रों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian High Commission in Singapore concludes Yoga Week with International Yoga Day celebrations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे