हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने पर ईलात के भारतीय समुदाय में खुशी की लहर

By भाषा | Updated: December 13, 2021 20:27 IST2021-12-13T20:27:08+5:302021-12-13T20:27:08+5:30

Indian community in Eilat rejoices after Harnaaz Sandhu wins Miss Universe title | हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने पर ईलात के भारतीय समुदाय में खुशी की लहर

हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने पर ईलात के भारतीय समुदाय में खुशी की लहर

(हरिंद्र मिश्रा)

ईलात (इजराइल), 13 दिसंबर अभिनेत्री-मॉडल हरनाज संधू के सोमवार को 79 देशों की प्रतिभागियों को पीछे छोड़ मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करते ही ईलात में रहने वाले भारतीय समुदाय के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।

किसी भी भारतीय को 21 साल बाद यह खिताब मिला है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के 70वें संस्करण का आयोजन इजराइल के ईलात में किया गया, जिसमें 21 वर्षीय संधू को सफलता मिली। लाल सागर के किनारे बसा यह छोटा कस्बा है, लेकिन यहां भारतीय समुदाय के लोग हैं और उनमें से कई संधू का उत्साह बढ़ाने के लिए समारोह में मौजूद थे।

सैमसन बुरगारकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, '' हम कार्यक्रम स्थल पर थे। शुरुआत से ही मुझे एक सुखद अहसास हो रहा था। भारतीय समुदाय के बीच इस कार्यक्रम के बारे में बातचीत हो रही थी और लग रहा था कि भारत को मौका मिलेगा, ऐसे में हम अपनी प्रतियोगी का उत्साह बढ़ाने के लिए झंडे लेकर गए थे।''

बुरगारकर ने कहा, '' संधू ने हाथ जोड़कर नमस्ते करने के साथ ही हमारा दिल जीत लिया। हमने हर बार उनका उत्साहवर्धन किया। हमारे इजराइली मित्र भारतीय समुदाय को बधाई दे रहे हैं और ये हमारे लिए गर्व का पल है।''

कई दशक पहले इजराइल आए एक भारतीय जैकी दिवाकर ने कहा कि वह कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे पाए, हालांकि, उन्हें सुबह से ही फोन पर मित्रों से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।

दिवाकर ने कहा कि एक भारतीय के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने पर वह बेहद गर्व महसूस और खुशी महससू कर रहे हैं।

ईलात में करीब 150-200 भारतीय परिवार रहते हैं और इनके अलावा भारत से आए कई दर्जन श्रमिक भी यहां निवास करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian community in Eilat rejoices after Harnaaz Sandhu wins Miss Universe title

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे