लाइव न्यूज़ :

गांधी प्रतिमा को गिराने की भारतीय-अमेरिकी समूहों ने कड़ी निंदा की

By भाषा | Updated: January 31, 2021 22:16 IST

Open in App

(ललित के. झा)

वॉशिंगटन, 31 जनवरी कई भारतीय-अमेरिकी संगठनों ने अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में महात्मा गांधी की प्रतिमा को हिंसक तरीके से गिराने की रविवार को निंदा की और उम्मीद जताई कि इस निंदनीय कार्य में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर कैलिफोर्निया के सिटी ऑफ डेविस के सेंट्रल पार्क में महात्मा गांधी की छह फुट लंबी 294 किलोग्राम वजनी कांसे की प्रतिमा को इस हफ्ते की शुरुआत में तोड़ दिया गया।

‘इंडियासपोरा’ ने एक बयान में कहा, ‘‘हम सिटी ऑफ डेविस से अपील करते हैं कि इस कृत्य के षड्यंत्रकारियों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और शांति के इस दूत की प्रतिमा फिर से लगाई जाए।’’

इसने कहा, ‘‘यह इस मायने में महत्वपूर्ण है कि इतिहास के सबसे बड़े अहिंसक प्रदर्शनों के अगुवा की यह प्रतिमा थी और इसे इस तरीके से तोड़ दिया गया।’’

डेविस सिटी काउंसिल ने 2016 में महानगर के सेंट्रल पार्क में गांधी जी की प्रतिमा लगाने के लिए मंजूरी दी थी। इस प्रतिमा को भारत सरकार ने सिटी ऑफ डेविस को दिया था।

इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस ने कहा, ‘‘हम सिटी ऑफ डेविस के आभारी हैं कि उसने औपचारिक जांच शुरू कर दी है और उम्मीद है कि इस भयावह कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ कानून के मुताबिक कड़ा दंड दिया जाएगा।’’

इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ने कहा कि ‘‘इस कुकृत्य ने न केवल भारतीय अमेरिकी समुदाय की भावनाएं आहत की हैं बल्कि अमेरिका के लाखों लोगों की भावनाएं आहत की हैं जो महात्मा गांधी के शांति, न्याय के संघर्ष से प्रेरित होते हैं।’’

नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि तोड़फोड़ की घटना अस्वीकार्य है और उम्मीद जताई कि षड्यंत्रकारियों को जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विजेता, फरहाना भट्ट को हराकर जीता खिताब

क्रिकेटवेंकटेश प्रसाद केएससीए प्रेसिडेंट चुने गए, सुजीत सोमसुंदर नए वाइस-प्रेसिडेंट बने

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद