चीन में भारतीय राजदूत ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: October 2, 2021 19:46 IST2021-10-02T19:46:32+5:302021-10-02T19:46:32+5:30

Indian Ambassador to China pays tribute to Mahatma Gandhi | चीन में भारतीय राजदूत ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

चीन में भारतीय राजदूत ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, दो अक्टूबर महात्मा गांधी को उनकी 152वीं जयंती पर यहां चाओयांग सार्वजनिक पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी ने शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पार्क में 2005 में चीन के प्रख्यात मूर्तिकार व कलाकार युआन शीकुन द्वारा यह प्रतिमा स्थापित की गई थी।

गुजरात के पोरबंदर में आज ही के दिन 1869 में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था।

इस मौके पर दूतावास में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राजदूत मिसरी ने कहा, “गांधी के अलावा संभवत: और किसी और देश के नेता को पत्थर और धातु की इतनी मूर्तियां बनाकर याद नहीं किया गया होगा।”

उन्होंने कहा, “तथ्य यह है कि उनकी स्मृति में यह सम्मान 21वीं सदी में, उनके निधन के 70 सालों से भी ज्यादा का वक्त बीतने के बाद, भी हो रहा है। यह शांति और अहिंसा के बेजोड़ प्रतीक महात्मा की दुनिया में निरंतर प्रासंगिकता व वास्तव में इसे लेकर आकर्षक का प्रमाण है।”

मिसरी ने कहा कि गांधी 21वीं सदी में भी प्रासंगिक हैं क्योंकि उनकी उपलब्धियां अविस्मरणीय हैं।

राजदूत ने कहा, “उन्होंने जिन लक्ष्यों को हासिल किया, उनमें से भारत की स्वतंत्रता, मानव इतिहास में पैमाने और दायरे के लिहाज से बेजोड़ थी और अब भी है, लेकिन जो विशेष रूप से उल्लेखनीय है वह इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिये उनके द्वारा अपनाए गए तरीके।”

भारतीय राजदूत ने कहा, “तथ्य यह है कि कोई भी यह साबित करने में नाकाम रहा है कि उनके द्वारा अपनाए गए तरीके अब प्रासंगिक नहीं रहे और यही कारण है कि गांधी अब भी प्रासंगिक बने हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Ambassador to China pays tribute to Mahatma Gandhi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे