भारत ने जलवायु कार्रवाई को ‘सुरक्षित’ करने संबंधी मसौदा प्रस्ताव के खिलाफ दिया वोट

By भाषा | Updated: December 13, 2021 23:21 IST2021-12-13T23:21:56+5:302021-12-13T23:21:56+5:30

India votes against draft resolution to 'secure' climate action | भारत ने जलवायु कार्रवाई को ‘सुरक्षित’ करने संबंधी मसौदा प्रस्ताव के खिलाफ दिया वोट

भारत ने जलवायु कार्रवाई को ‘सुरक्षित’ करने संबंधी मसौदा प्रस्ताव के खिलाफ दिया वोट

संयुक्त राष्ट्र, 13 दिसंबर भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के उस मसौदा प्रस्ताव के खिलाफ सोमवार को मतदान किया, जिसमें ग्लासगो में कड़ी मेहनत से किए गए सर्वसम्मत समझौतों को कमजोर करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने संबंधी कदमों को ‘‘सुरक्षित’’ करने का प्रयास किया गया है।

नयी दिल्ली ने कहा कि वह विकासशील देशों के हित के लिए हमेशा आवाज उठाएगी और उसके पास इस मसौदे के खिलाफ मतदान करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत के पास प्रस्ताव के खिलाफ ‘‘मतदान करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था।’’

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने की भारत की प्रतिबद्धता को लेकर कोई संशय नहीं होना चाहिए और वह ‘‘जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वास्तविक कार्रवाई तथा गंभीर जलवायु न्याय का हमेशा समर्थन करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India votes against draft resolution to 'secure' climate action

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे