भारत ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान मदद के लिए रूस का शुक्रिया अदा किया

By भाषा | Updated: July 9, 2021 20:59 IST2021-07-09T20:59:01+5:302021-07-09T20:59:01+5:30

India thanks Russia for its help during the second wave of Kovid-19 | भारत ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान मदद के लिए रूस का शुक्रिया अदा किया

भारत ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान मदद के लिए रूस का शुक्रिया अदा किया

मास्को, नौ जुलाई भारत ने इस साल अप्रैल और मई में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान देश का सहयोग और समर्थन करने के लिए शुक्रवार को रूस का शुक्रिया अदा किया।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘‘मैं इस वर्ष कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान रूस से मिले समर्थन के लिए शुक्रिया व्यक्त करना चाहता हूं।’’

जयशंकर ने कहा, ‘‘रूस सरकार ने त्वरित आधार पर चार खेप भेजी थी।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘भारत स्पुतनिक वी टीके के उत्पादन और इस्तेमाल में रूस का भागीदार बन गया है और हम मानते हैं कि यह न केवल हम दोनों देशों के लिए अच्छा है बल्कि बाकी दुनिया के लिए इसके सकारात्मक प्रभाव हैं।’’

अप्रैल-मई के दौरान भारत में महामारी की खतरनाक लहर के दौरान रूस ने खासकर ऑक्सीजन सांद्रकों, वेंटिलेटर और दवाओं समेत चिकित्सकीय सामानों के साथ चार विमान भेजे थे। जयशंकर ने कहा कि भारत और रूस ‘समय पर खरा उतरे और विश्वास-आधारित संबंध’ साझा करते हैं, जो महामारी के बीच और मजबूत हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India thanks Russia for its help during the second wave of Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे