'पाकिस्तान के कुछ करने से पहले ही भारत ने ब्रह्मोस से एयरबेस को निशाना बनाया'| शहबाज शरीफ का बड़ा कबूलनामा

By रुस्तम राणा | Updated: May 29, 2025 19:07 IST2025-05-29T19:07:50+5:302025-05-29T19:07:50+5:30

अज़रबैजान में एक कार्यक्रम में बोलते हुए शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने 10 मई को सुबह की नमाज़ के बाद भारत पर हमला करने की योजना बनाई थी।

'India targeted airbases with BrahMos before Pakistan could act': Shehbaz Sharif's big admission says report | 'पाकिस्तान के कुछ करने से पहले ही भारत ने ब्रह्मोस से एयरबेस को निशाना बनाया'| शहबाज शरीफ का बड़ा कबूलनामा

'पाकिस्तान के कुछ करने से पहले ही भारत ने ब्रह्मोस से एयरबेस को निशाना बनाया'| शहबाज शरीफ का बड़ा कबूलनामा

नई दिल्ली: इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बड़ी बात स्वीकार करते हुए कहा है कि 9-10 मई की रात को भारत के हमले के दौरान पाकिस्तानी सेना "अचानक फंस गई"। भारत ने रावलपिंडी के हवाई अड्डे सहित प्रमुख सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ब्रह्मोस का इस्तेमाल किया।

अज़रबैजान में एक कार्यक्रम में बोलते हुए शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने 10 मई को सुबह की नमाज़ के बाद भारत पर हमला करने की योजना बनाई थी। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के कुछ करने से पहले ही भारत की लंबी दूरी की सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलों ने पाकिस्तान के कई प्रांतों में कई लक्ष्यों को निशाना बनाया।

शरीफ ने कहा कि उन्हें सुबह-सुबह हुए हमले की जानकारी मुनीर ने दी, जिन्हें अब फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया है। इंडिया टुडे ने पाक प्रधानमंत्री के हवाले से कहा, "हमारे सशस्त्र बल सुबह फज्र की नमाज के बाद 4.30 बजे कार्रवाई करने के लिए तैयार थे, ताकि सबक सिखाया जा सके। लेकिन उस समय से पहले ही भारत ने एक बार फिर ब्रह्मोस का इस्तेमाल करते हुए रावलपिंडी के हवाई अड्डे सहित पाकिस्तान के विभिन्न प्रांतों को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया।"

Web Title: 'India targeted airbases with BrahMos before Pakistan could act': Shehbaz Sharif's big admission says report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे