भारत ने डूब गये मालवाहक जहाज के इर्द-गिर्द सर्वे में श्रीलंका के सहयोग के लिए भेजा जहाज

By भाषा | Updated: June 25, 2021 20:29 IST2021-06-25T20:29:16+5:302021-06-25T20:29:16+5:30

India sent a ship to assist Sri Lanka in the survey around the sunken cargo ship | भारत ने डूब गये मालवाहक जहाज के इर्द-गिर्द सर्वे में श्रीलंका के सहयोग के लिए भेजा जहाज

भारत ने डूब गये मालवाहक जहाज के इर्द-गिर्द सर्वे में श्रीलंका के सहयोग के लिए भेजा जहाज

कोलंबो, 25 जून भारत ने कोलंबो बंदरगाह के बाहर मालवाहक जहाज के डूब जाने के बाद उस क्षेत्र में नौवहन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घटनास्थल के इर्द-गिर्द श्रीलंका द्वारा किये जा रहे सर्वेक्षण में सहयोग के लिए अत्याधुनिक उपकरण से लैस अपना एक नौसैनिक जहाज भेजा है।

आईएनएस सर्वेक्षक जहाज बृहस्पतिवार को यहां पहुंचा और उसने कार्य शुरू कर दिया है। श्रीलंका सरकार ने कोलंबो बंदरगाह के बाहर के क्षेत्र में नौवहन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत से इस संबंध में औपचारिक अनुरोध किया था।

भारतीय उच्चायोग ने कहा, ‘‘ ऑपरेशन सागर आरक्षा 2 के तहत संयुक्त सर्वेक्षण अभियान से क्षेत्र में सुरक्षित नौवहन बहाल करने में और भारत की ‘ पड़ोसी प्रथम’ नीति को पूरा करने मदद मिलेगी। यह नीति हिंद महासागर में ऐसी आपदाओं का असर न्यूनतम करने में तुरंत सहयोग का आह्वान करती है। ’’

उसने कहा कि साइडस्कैन सोनार समेत अत्याधुनिक उपकरण से लैस इस जहाज के आने से डूब गये जहाज एमवी एकसप्रेस पर्ल के आसपास एवं कोलंबो के निकटवर्ती क्षत्रे में सर्वेक्षण प्रयासों में मदद मिलेगी।

इस संयुक्त सर्वेक्षण में नेशनल एक्वेटिक रिसोर्सेज रिसर्च एंड डेवलपमेंट एजेंसी (नारा), श्रीलंका नौसेना और भारतीय नौसेना साथ मिलकर काम करेंगी। सिंगापुर के झंडे वाले एमवी एकसप्रेस पर्ल में 20 मई को आग लग गयी थी और आग बुझाने से पहले उसपर लदे 1486 कंटेनरों में ज्यादातर समुद्र में गिर गये थे। ऑपरेशन सागर आरक्षा 2 के तहत भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से आग बुझाने में लगे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India sent a ship to assist Sri Lanka in the survey around the sunken cargo ship

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे