मेहर तरार के ट्वीट के बाद भारत ने लौटा दिया पाकिस्तान को वो बच्चा
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 2, 2018 08:56 IST2018-01-02T08:56:38+5:302018-01-02T08:56:38+5:30
बच्चे की दर्दभरी यह कहानी उस वक्त सामने आई जब दो दिसम्बर को पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने एक ट्वीट के जरिए उसे उजागर किया।

मेहर तरार के ट्वीट के बाद भारत ने लौटा दिया पाकिस्तान को वो बच्चा
पाकिस्तान के एक मूक बधिर बारह साल के बच्चे को सोमवार को पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया गया। यह बच्चा बीते साल मई में भटक कर भारतीय क्षेत्र में आ गया था। फरीदकोट के उपायुक्त राजीव पराशर ने आईएएनएस को बताया, "विदेश मंत्रालय ने आज (सोमवार) सुबह हसनैन को वापस स्वदेश भेजने की अनुमति दे दी। इसके बाद उसे अटारी सीमा पर पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया गया।"
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बच्चे को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में एक मई 2017 को पकड़ा था। यह अनजाने में सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गया था।
पराशर ने बताया कि बच्चे को बीते साल मई से निरीक्षण गृह में रखा गया था। उसकी जेब से मिले बीस रुपये के पाकिस्तानी नोट से उसकी पहचान हुई थी।
नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग ने इस बात की पुष्टि की थी कि बच्चे के पिता जावेद इकबाल लाहौर के निवासी हैं।
बच्चे की दर्दभरी यह कहानी उस वक्त सामने आई जब दो दिसम्बर को पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने एक ट्वीट के जरिए उसे उजागर किया।
@SushmaSwaraj
— Mehr Tarar (@MehrTarar) December 4, 2017
Ma'am Minister, the boy incarcerated in an Amritsar jail, here are some details:
Name: Hammad Hassan
Father's name: Ghulam Mustafa, resident of Pasrur, Punjab
As per the father, Hammad went missing from Pasrur near Sialkot in 2013; he was 12 then.
Thank you
इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मेहर से बच्चे की पूरी जानकारी मांगी थी। इसके बाद पूरी कार्रवाई की गई। नतीजतन बच्चे को वापस पाकिस्तान को भेज दिया गया है।
Mehar Tarar - Pls send me complete details. I will check it up. https://t.co/6QajgffMsH
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 2, 2017
Thanks Mehr. I will ask for a report from State of Punjab. https://t.co/K3xb5UDlKT
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 6, 2017