रक्षा, औद्योगिक नीति को मजबूत करने के लिए भारत, इजराइल के बीच ‘सार्थक चर्चा’ : रक्षा मंत्री
By भाषा | Updated: August 9, 2021 21:34 IST2021-08-09T21:34:32+5:302021-08-09T21:34:32+5:30

रक्षा, औद्योगिक नीति को मजबूत करने के लिए भारत, इजराइल के बीच ‘सार्थक चर्चा’ : रक्षा मंत्री
(हरिंदर मिश्रा)
तेल अवीव, नौ अगस्त भारत और इजराइल ने अपने रक्षा एवं औद्योगिक संबंधों को मजबूत करने के लिए ‘‘सार्थक चर्चा’’ की और वर्तमान सहयोग की समीक्षा की। यह जानकारी इजराइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने दी है।
गैंट्ज ने ट्विटर पर घोषणा की कि उन्होंने इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला से मुलाकात की और द्विपक्षीय वार्ता की। दो हफ्ते पहले उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी।
इजराइल के रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह मैंने इजराइल में भारत के राजदूत सिंगला से मुलाकात की और इजराइल-भारत के बीच मजबूत होते रक्षा एवं औद्योगिकी नीतियों पर सार्थक चर्चा की।’’
गैंट्ज ने कहा, ‘‘दो हफ्ते पहले अपने भारतीय समकक्ष (राजनाथ सिंह) से मुलाकात के बाद यह वार्ता हुई है।’’
इजराइल के रक्षा मंत्री के एक वरिष्ठ सलाहकार ने ‘पीटीआई’ से कहा कि दोनों देशों के मंत्रियों के बीच पहले भी रक्षा सहयोग पर वार्ता हुई है लेकिन इजराइल में जून में नई सरकार बनने के बाद यह पहली वार्ता है।
नेफ्ताली बेनेट ने 13 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, जिससे नेतन्याहू की 12 वर्ष पुरानी सत्ता का अंत हुआ था।
गैंट्ज ने ट्विटर पर कहा, ‘‘हमने वैश्विक एवं क्षेत्रीय चुनौतियों की समीक्षा की, साथ ही जिन मोर्चों पर इजराइल को खतरा हो सकता है, उन पर भी चर्चा की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने रक्षा अनुसंधान एवं विकास, सेनाओं के बीच सहयोग, सूचना एवं विशेषज्ञता में सहयोग एवं आदान-प्रदान पर भी चर्चा की।’’
वायुसेना प्रमुख आर. के. एस. भदौरिया भी पिछले हफ्ते तीन दिनों के इजराइल के दौरे पर थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।