रूस के साथ भारत के पुराने संबंध हैं : अमेरिकी एडमिरल

By भाषा | Updated: March 25, 2021 20:35 IST2021-03-25T20:35:06+5:302021-03-25T20:35:06+5:30

India has old ties with Russia: American Admiral | रूस के साथ भारत के पुराने संबंध हैं : अमेरिकी एडमिरल

रूस के साथ भारत के पुराने संबंध हैं : अमेरिकी एडमिरल

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 25 मार्च अमेरिका के एक शीर्ष एडमिरल ने सांसदों से कहा कि अमेरिका को यह समझने की जरूरत है कि सुरक्षा सहयोग और सैन्य साजो सामान के लिए भारत के रूस के साथ पुराने संबंध हैं और बाइडन प्रशासन को एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद को लेकर प्रतिबंधों की जगह नयी दिल्ली को मॉस्को से विमुख करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

एडमिरल जॉन एक्वीलिनो ने अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान के अगले कमांडर के तौर पर मंगलवार को अपने नाम की पुष्टि के लिए हुई सुनवाई में यह बात कही।

वह रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने के भारत के फैसले पर पूछे गए सीनेटर जीन शाहीन के सवाल का जवाब दे रहे थे।

उल्लेखनीय है कि रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने के भारत के फैसले का अमेरिका विरोध करता रहा है और जब-तब प्रतिबंध लगाने जैसी बातें होती रहती हैं।

शाहीन ने पूछा, ‘‘क्या हमें भारत पर प्रतिबंध लगाना चाहिए अगर वह रूस से एस-400 खरीदता है तो?’’

इस पर एक्वीलिनो ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह फैसला मैं नीति निर्माताओं पर छोड़ दूंगा। मुझे लगता है कि हमें यह समझना चाहिए कि हम भारत के साथ कहां खड़े हैं और मुझे लगता है कि विकल्प उपलब्ध कराने का कदम ज्यादा बेहतर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत सच में एक शानदार साझेदार है और जैसा कि हमने हाल की क्वाड वार्ता में देखा तो मुझे लगता है कि क्वाड में भारत और अन्य देशों की महत्ता बढ़ेगी। हमारे रिश्ते संतुलित हैं। हालांकि भारत के सुरक्षा सहयोग और सैन्य साजो सामान के लिए रूस के साथ पुराने संबंध हैं।’’

एडमिरल ने कहा, ‘‘अगर मेरे नाम की पुष्टि होती है तो मैं भारत को अमेरिकी हथियार खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करूंगा।’’

सीनेटर डेब्रा फिश्चर के एक सवाल पर एक्वीलिनो ने कहा कि भारत ने चीन के साथ गतिरोध के बीच अपनी पूर्वोत्तर सीमा की रक्षा करने के लिए जो काम या प्रयास किया है, वह उल्लेखनीय है।

अक्टूबर 2018 में भारत ने रूस से एस-400 मिसाइल हवाई रक्षा प्रणाली खरीदने के लिए पांच अरब डॉलर का सौदा किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India has old ties with Russia: American Admiral

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे