भारत ने काबुल में हुए भयावह बम विस्फोट की निंदा की, घायलों का जायजा लेने पहुंचे एनएसए

By भाषा | Updated: August 19, 2019 05:17 IST2019-08-19T05:17:31+5:302019-08-19T05:17:31+5:30

भारत के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, “भारत कल काबुल के विवाह समारोह स्थल में किए गए भयावह बम विस्फोट की कड़ी निंदा करता है जिसमें मासूम नागरिकों ने अपनी जान गंवाई।”

India condemned the horrific bombings in Kabul, NSA arrived to take stock of the injured | भारत ने काबुल में हुए भयावह बम विस्फोट की निंदा की, घायलों का जायजा लेने पहुंचे एनएसए

भारत ने काबुल में हुए भयावह बम विस्फोट की निंदा की, घायलों का जायजा लेने पहुंचे एनएसए

नयी दिल्ली, 18 अगस्त: भारत ने काबुल के विवाह समारोह स्थल में हुए ‘‘भयावह” बम विस्फोट की रविवार को कड़ी निंदा की। इस विस्फोट में 60 से अधिक लोग मारे गए थे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वीभत्स आतंकवादी हमले को अंजाम देने वालों के साथ ही आतंकवादियों को पनाह देने वालों को “अतिशीघ्र” कानून के समक्ष लाया जाना चाहिए।

काबुल के अधिकारियों के मुताबिक इस्लामिक स्टेट से संबद्ध आत्मघाती हमलावर ने शनिवार की रात अफगान राजधानी के विवाह समारोह स्थल में हमला कर दिया था जिसमें 63 लोगों की मौत हो गई थी और 182 घायल हो गए थे। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहीब ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

भारत के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, “भारत कल काबुल के विवाह समारोह स्थल में किए गए भयावह बम विस्फोट की कड़ी निंदा करता है जिसमें मासूम नागरिकों ने अपनी जान गंवाई।” इसमें कहा गया, “हम इस कायराना हमले के मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

Web Title: India condemned the horrific bombings in Kabul, NSA arrived to take stock of the injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे