मेक्सिको में गोलीबारी में मारे गए लोगों में भारत में जन्मी यात्रा ब्लॉगर शामिल

By भाषा | Updated: October 23, 2021 10:40 IST2021-10-23T10:40:58+5:302021-10-23T10:40:58+5:30

India-born travel blogger among those killed in shooting in Mexico | मेक्सिको में गोलीबारी में मारे गए लोगों में भारत में जन्मी यात्रा ब्लॉगर शामिल

मेक्सिको में गोलीबारी में मारे गए लोगों में भारत में जन्मी यात्रा ब्लॉगर शामिल

मेक्सिको सिटी, 23 अक्टूबर (एपी) मेक्सिको के तुलुम कैरिबियाई रिजॉर्ट में गोलीबारी में मारे गए दो विदेशी पर्यटकों में से भारत में जन्मी कैलिफोर्निया की एक महिला शामिल है।

क्विंटाना रो राज्य में अधिकारियों ने बताया कि मारी गयी महिलाओं में से एक अंजली रयॉट थीं। रयॉट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें कैलिफोर्निया में रहने वाली भारत के हिमाचल प्रदेश की एक यात्रा ब्लॉगर बताया गया है। फेसबुक पेज पर बताया गया है कि वह कैलिफोर्नियाा के सैन जोस में रहती थी।

गोलीबारी में मारी गयी जर्मनी की महिला की पहचान जेनिफर हेन्जोल्ड के रूप में की गयी है।

तुलुम में सड़क किनारे बने एक रेस्त्रां में बुधवार देर रात को गोलीबारी में तीन अन्य विदेशी पर्यटक घायल भी हो गए थे। इनमें जर्मनी के दो पुरुष और पुर्तगाल की एक महिला शामिल हैं।

अभियोजकों का कहना है कि इलाके में नशीले पदार्थ की बिक्री में शामिल दो गिरोहों के बीच गोलीबारी हुई थी। उस समय पर्यटक रेस्त्रां में खाना खा रहे थे और वे गोलीबारी की चपेट में आ गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India-born travel blogger among those killed in shooting in Mexico

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे