पाकिस्तान में पेट्रोल से महँगी हुई चीनी, 150 रुपये किलो पहुँची कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 5, 2021 15:03 IST2021-11-05T14:54:08+5:302021-11-05T15:03:59+5:30

चीन के दोस्त पाकिस्तान में चीनी इतनी महँगी हो गई है कि उससे कम कीमत पर पेट्रोल बिक रहा है। यहां लोग बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। हालांकि इमरान सरकार ने जनता को महँगाई से राहत देने के लिए 120 अरब रुपये के पैकेज का ऐलान किया है।

In Pakistan sugar expensive than petrol price increased by rs 150 per kg | पाकिस्तान में पेट्रोल से महँगी हुई चीनी, 150 रुपये किलो पहुँची कीमत

पाकिस्तान में पेट्रोल से महँगी हुई चीनी

Highlightsकराची में एक दिन में हुई चीनी के दाम में 12 रुपये की वृद्धिमहँगाई से राहत देने के लिए सरकार का 120 अरब रुपये के पैकेज का ऐलान

पाकिस्तान में महँगाई से लोग परेशान है। जहां एक तरफ इमरान सरकार ने देश की आवाम को महँगाई से राहत देने के लिए अरबों रुपये की घोषणा की है तो वहीं चीनी का रेट यहां पेट्रोल से भी महँगा हो गया है। पाकिस्तान में एक किलो चीनी के लिए 150 रुपये देने पड़ रहे हैं। जबकि पेट्रोल यहां 130. 30 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसी मुल्क के पेशावर शहर में आलम ये है कि यहां के थोक बाजारों में चीनी के दाम में 8 रुपये प्रति किलो की वृद्धि देखने को मिली है। 

कराची में एक दिन में हुई चीनी के दाम में 12 रुपये की वृद्धि

उधर लाहौर के थोक बाजारों में चीनी 126 रुपये प्रति किलो बेची जा रही थी। बताया जा रहा है कि चीनी विक्रेताओं ने अधिक लाभ कमाने के लिए चीनी के दामों में भारी वृद्धि कर दी। कराची के थोक बाजार में चीनी 142 रुपये प्रति किलो हो गई है। यहां एक दिन में सीधे 12 रुपये तक की वृद्धि चीनी के दाम की गई है। क्वेटा के थोक बाजार में भी चीनी के दाम आसमान छू रहे हैं। 

महँगाई से राहत देने के लिए सरकार का 120 अरब रुपये का पैकेज

उधर, महँगाई की मार झेल रही पाकिस्तानी आवाम को राहत देने के लिए इमरान खान सरकार ने 120 अरब रुपये का भारी-भरकम पैकेज देने का ऐलान किया है। सरकार के इस कदम से आवाम को दैनिक उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं को सस्ती दरों में उपलब्ध कराया जाएगा। पाकिस्तानी सरकार ने इस फैसले को ऐतिहासिक कल्याणकारी योजना करार दिया है।

दैनिक उपयोग में होने वाली वस्तुओं पर सरकार देगी सब्सिडी

सरकार की इस योजना के तहत गरीब परिवार अगले छह महीनों के लिए 30 प्रतिशत कम कीमतों पर गेहूं का आटा, घी और दाल खरीद सकेंगे। सरकार इन चीजों पर सब्सिडी प्रदान करेगी। सरकार के मुताबिक इस फैसले से देश की 13 करोड़ आवाम को सीधा लाभ मिल सकेगा।   
 

Web Title: In Pakistan sugar expensive than petrol price increased by rs 150 per kg

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे