Coronavirus: पाकिस्तान के कराची में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने, अबतक 21 लोग हुए ग्रसित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 13, 2020 19:10 IST2020-03-13T12:17:43+5:302020-03-13T19:10:25+5:30

पाकिस्तान के करांची में एक और कोरोना वायरस का केस कंफर्म किया है। अबतक पाकिस्तान में 21 लोगों की पुष्ठी की गई है। कोरोना वायरस के प्रकोप से पाकिस्तान भी नहीं बच पाया है।

in karanchi one more case confirm Of Coronavirus total no 21 in pakistan | Coronavirus: पाकिस्तान के कराची में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने, अबतक 21 लोग हुए ग्रसित

पाकिस्तान के करांची में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने (photo-twitter)

Highlights पाकिस्तान के करांची में एक और कोरोना वायरस का केस कंफर्म किया है।कोरोना वायरस से ग्रसित पाकिस्तान में 21 लोगों की पुष्ठी की गई है।

कोरोना वायरस के प्रकोप से पाकिस्तान भी नहीं बच पाया है। कोरोना वायरस के ग्रसित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान के करांची में एक और कोरोना वायरस का मामला सामने आया है। अबतक पाकिस्तान में 21 लोगों की पुष्ठी की गई है। पाकिस्तान सरकार ने शैक्षिक संस्थानों को मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान 10वीं की परिक्षाएं रद्द कर दी कई गई थी।

चीन के वुहान से फैले इस कोरोना वायरस से 100 से ज्यादा देश प्रभावित हैं। अब तक इस वायरस से 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से ग्रसित हैं। सबसे ज्यादा मौत चीन में हुई है। अगर भारत की बात करें तो यहां पर 73 केस कंफर्म किए गए हैं। देश की सरकार इस वायरस से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, वहीं थाइलैंड ने दावा किया है कि उन्होंने इस बीमारी से लड़ने वाली दवाई की खोज कर ली है। 

अस्पतालों में डॉक्टरों की टीम अपना काम कर रही है। कई अस्पतालों में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। कोरोना वायरस का असर हर काम पर पड़ने लगा है। इस वायरस के कारण कई काम बंद किए जा चुके हैं। खास कर किसी विदेश यात्रा पर जाना तो आप सोच भी नहीं सकते। इस कोरोना को लेकर हर देश की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। 
 

Web Title: in karanchi one more case confirm Of Coronavirus total no 21 in pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे