Coronavirus Update: इटली में कोविड-19 से जंग हार रहे इंसानों के मसीहा, अब तक 51 डॉक्‍टरों की मौत

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 28, 2020 15:51 IST2020-03-28T15:51:23+5:302020-03-28T15:51:23+5:30

सीएनएन के हवाले से आई रिपोर्ट के अनुसार, इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर ये सभी 51 डॉक्‍टर कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए थे। ऐसे में उन सभी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

In Italy 51 doctors died from coronavirus | Coronavirus Update: इटली में कोविड-19 से जंग हार रहे इंसानों के मसीहा, अब तक 51 डॉक्‍टरों की मौत

इटली अब कोरोना वायरस महामारी का गढ़ बन चुका है।

Highlightsइटली के डॉक्‍टर के संघ के अध्‍यक्ष फिलिपो अनेल्‍ली ने  डॉक्‍टरों के लिए इस बढ़ते खतरे को देखते हुए ज्‍यादा सुरक्षा वाले उपकरण मांगे थे।सबसे पहला काम डॉक्‍टरों और हेल्‍थ केयर वर्कर की सुरक्षा करना है ताकि वे कोरोना की चपेट में न आएं।

रोम: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब तक इटली में सबसे ज्यादा कहर बरपाया है, जिसकी वजह से यहां कोविड-19 (COVID-19) से जंग लड़ रहे 51 डॉक्‍टरों की मृत्यु हो गई है।

इसके अलावा इटली में मौतों का आंकड़ा 9 हजार के पार पहुंच गया है। जिन 51 डॉक्‍टरों की मृत्यु इस किलर वायरस की वजह से हुई है, उन्हें लेकर ये कहा जा रहा है कि ये सभी डॉक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की तीमारदारी में लगे हुए थे, जिसकी वजह से ये खुद कोविड-19 की गिरफ्त में आ गए।

सीएनएन के हवाले से आई रिपोर्ट के अनुसार, इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर ये सभी 51 डॉक्‍टर कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए थे। ऐसे में उन सभी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वैसे आपको बता दें कि हाल ही में इटली के डॉक्‍टर के संघ के अध्‍यक्ष फिलिपो अनेल्‍ली ने  डॉक्‍टरों के लिए इस बढ़ते खतरे को देखते हुए ज्‍यादा सुरक्षा वाले उपकरण मांगे थे। उन्होंने कहा था, 'सबसे पहला काम डॉक्‍टरों और हेल्‍थ केयर वर्कर की सुरक्षा करना है ताकि वे कोरोना की चपेट में न आएं।'  

हालांकि, इटली अब कोरोना वायरस महामारी का गढ़ बन चुका है। यहां इस त्रासदी से अभी तो किसी भी तरह की कोई राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ऐसे में यहां लगातार कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को यहां मरने वालों का जो आंकड़ा सामने आया, वो बेहद भयानक है। इटली में शुक्रवार (27 मार्च) को कोरोना ने 970 से ज्यादा लोगों की जान ले ली।

क्या कहते हैं इटली के आंकड़ें?

इटली में कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक ही दिन में 970 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हालांकि, संक्रमण दर में कमी आई है। नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि इटली में 86,500 मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों के आठ प्रतिशत गति से बढ़ने की अपेक्षा इसमें कुल 7।4 फीसदी ही बढ़ोतरी हुई है।

Web Title: In Italy 51 doctors died from coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे