लाइव न्यूज़ :

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने चीनी समकक्ष को ताइवान में दादागिरी पर टोका, तो शी जिनपिंग ने दी ये चेतावनी 

By अनुराग आनंद | Updated: February 11, 2021 12:56 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फोन पर पहली बार इस पद पर बैठने के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत की। जानें इस दौरान दोंनों के बीत क्या बात हुई?

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिकी राष्ट्रपति ने शी जिपिंग के सामने मैंने चीन की आर्थिक नीतियों, मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर भी चिंता जाहिर की है। शी जिनपिंग से जो बाइडन ने कहा कि मैं चीन के साथ तभी काम करूंगा जब इससे अमेरिकी लोगों को फायदा होगा।

नई दिल्ली: अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से फोन पर बात की है। राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडन की शी से पहली बार सीधे बातचीत हुआ है। 

इस बातचीत के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर इस संबंध में ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मैंने आज राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत की और उन्हें चीनी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। 

इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने शी जिपिंग के सामने मैंने चीन की आर्थिक नीतियों, मानवाधिकार  उल्लंघन और ताइवान में उसकी दादागिरी को लेकर चिंता भी जाहिर की। मैंने शी जिनपिंग बता दिया है कि मैं चीन के साथ तभी काम करूंगा जब इससे अमेरिकी लोगों को फायदा होगा।

चीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति की समीक्षा के लिए टास्क फोर्स का गठन हुआ-

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद पर बैठने के बाद चीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति की समीक्षा करने के लिए पेंटागन में एक टास्क फोर्स की गठन करने के बाद अपने चीनी समकक्ष से फोन पर बात की है।

यही नहीं इस बातचीत से ठीक पहले जो बाइडन ने चीन के पड़ोस में स्थित एक दक्षिण-पूर्व एशियाई देश म्यांमार में इस महीने हुए सैन्य तख्तापलट के बाद वहां के सैन्य शासन के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

चीन के इस व्यवहार का जो बाइडन ने विरोध किया-

व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया है कि जो बाइडन ने बीजिंग के अनुचित आर्थिक व्यवहारों को लेकर शी के सामने चिंता जताई है। चीनी राष्ट्रपति के इस व्यवाहार का विरोध करते हुए अमेरिका ने आगे से मदद का आग्रह किया।

यही नहीं जो बाइडेन ने हांगकांग में और चीन के पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में उइघुर और जातीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे मानवाधिकारों के हनन का मुद्दा भी बातचीत में उठाया है। चीन से अल्पसंख्यक लोगों के साथ इस तरह से पेश न आने की सलाह दी।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जो बाइडन को चेतावनी देकर ये कहा- 

इस बैठक के बाद चीन के राष्ट्रपति ने बातचीत के बारे में मीडिया से साझा करते हुए सकारात्मक लहजे में कहा कि दोनों पक्षों के बीच मतभेद हैं और उन मतभेदों को समाप्त किया जा सकता है। चीन ने कहा कि हमने अमेरिकी राष्ट्रपति से मतभेदों को समाप्त करने में समग्र सहयोग का आग्रह किया।

द हिंदू के रिपोर्ट मुताबिक, शी जिनपिंग ने ताइवान, हांगकांग और शिनजियांग के मुद्दे पर जो बाइडन द्वारा उठाए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि ये मुद्दे चीन के आंतरिक मामले हैं और यह मुद्दा चीनी संप्रभुता से जुड़ा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका को चीन के मूल हितों का सम्मान करना चाहिए और सावधानी के साथ काम करना चाहिए। 

टॅग्स :जो बाइडनचीनअमेरिकाशी जिनपिंग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व अधिक खबरें

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू

विश्वसौर तूफान: अंतरिक्ष से खतरे की आहट, इथियोपिया से उठे ज्वालामुखी गुबार से हवाई जहाजों...

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत